scorecardresearch
 

दुकान के सामने रखी बैग में जल रही थी लाइट, आ रही थी टिकटिक की आवाज... बम स्क्वॉड पहुंचा तो दंग रह गए लोग

महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुकान के सामने बम जैसी चीज रखी थी, जिसमें लाइट जल रही थी और टिकटिक की आवाज आ रही थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बम स्क्वॉड को बुलाया गया. जब पूरे मामले की जांच हुई तो चौंकाने वाली बात सामने आई.

Advertisement
X
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur) के गढ़चानदुर शहर में एक दुकान के आगे बम जैसी चीज मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, यहां कपड़ों की दुकान के सामने एक बैग में बीप की आवाज के साथ लाइट जलती बम जैसी चीज दिखी थी. दुकानदार शिरीष बोगावार ने देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

शहर में बम होने की खबर से पूरा पुलिस डिपार्टमेंट हरकत में आ गया. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जायजा लिया. दुकान के सामने एक बैग में बम जैसी चीज थी, जिसमें लाइट जल रही थी और टिकटिक की आवाज आ रही थी. पुलिस ने बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया.

दुकान के सामने रखी बैग में जल रही थी लाइट, आ रही थी टिकटिक की आवाज... बम स्क्वॉड पहुंचा तो दंग रह गए लोग

यह भी पढ़ें: भोपाल में 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड की जांच में सच्चाई आई सामने

बम स्क्वॉड ने मुस्तैदी के साथ पड़ताल की. बम स्क्वॉड ने जब बैग में रखी बम जैसी चीज की जांच की तो वह नकली था. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की, जिसमें दिख रहा है कि एक नकाबपोश दुकान के सामने बैग रखकर गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: किराने का सामान लेने जंगल से निकले थे नक्सली, हॉक फोर्स से हुई मुठभेड़ और मारा गया 14 लाख का इनामी, IED बम बनाने में था माहिर

जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन पर बहुत कर्जा हो गया था. उसी को चुकाने के लिए दुकान के सामने बम जैसी चीज रखकर दुकानदार से फिरौती वसूलने का प्लान बनाया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement