scorecardresearch
 

बाघ ने जंगली भैंस पर किया अटैक, दूसरी भैंस ने आकर बचाया... रोंगटे खड़े कर देगा Video

महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur) से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बाघ ने जंगली भैंस (wild buffalo) पर हमला कर दिया. इस दौरान दूसरी भैंस (buffalo) ने देखा तो बाघ को खदेड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे एक पर्यटक ने कैमरे में कैद किया.

Advertisement
X
बाघ ने जंगली भैंस पर किया अटैक. (Video Grab)
बाघ ने जंगली भैंस पर किया अटैक. (Video Grab)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur) में स्थित ताडोबा टाइगर रिजर्व (tadoba tiger reserve) से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां बाघ (tiger) ने जंगली भैंस (wild buffalo) पर हमला कर दिया. इसके बाद दूसरी भैंस (buffalo) बचाने के लिए आ गई और बाघ को खदेड़ दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार. ये वीडियो टाडोबा टाइगर रिजर्व (Tadoba Tiger Reserve) के मोहुर्ली बफर जोन का है. यहां कुछ पर्यटक (tourists) घूमने पहुंचे थे. भूषण नाम का टूरिस्ट भी अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ सफारी के लिए पहुंचा था. उसी दौरान एक बाघ ने जंगली भैंस पर हमला कर दिया, यह नजारा भूषण ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: पर्यटकों के सामने दहाड़ते हुए लड़ने लगे बाघ, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगली भैंस (wild buffalo) तालाब में पानी पी रही थी. उसी दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे भारी भरकम बाघ (tiger) ने उस पर हमला कर दिया. बाघ ने जंगली भैंस की गर्दन अपने जबड़े में दबोच ली.

भैंस को छोड़कर भागा बाघ, वीडियो हो रहा वायरल

Advertisement

बाघ के चंगुल में फंसी जंगली भैंस के लिए छूट पाना मुश्किल लग रहा था, तभी तालाब के किनारे दूसरी जंगली भैंस ने देखा तो बचाने दौड़ पड़ी और उसने फुर्ती के साथ बाघ पर हमला कर दिया. इसके बाद बाघ भैंस को छोड़कर भागने लगा. दूसरी भैंस ने बाघ को काफी दूर तक खदेड़ दिया.

ताडोबा बफर के रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर संतोष थिफे ने बताया कि यह वीडियो मोहुर्लि बफर जोन का है. वीडियो में दिख रहे बाघ का नाम छोटा डडियल है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement