scorecardresearch
 

'देशमुख ने वाजे से 1700 पब से 3-3 लाख वसूलने को कहा', अब सामने आई परमबीर-ACP की चैट

परमबीर ने CM को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से कहा था कि मुंबई के करीब 1750 बार आदि संस्थानों से करीब 50 करोड़ रुपए कलेक्ट किए जाएं. पत्र में लगाए गए अपने आरोपों को सही साबित करने के लिए परमबीर ने अपनी और एक तीसरे बड़े अधिकारी की चैट जारी की है.

Advertisement
X
पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह, गृह मंत्री अनिल देशमुख और सचिन वाजे
पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह, गृह मंत्री अनिल देशमुख और सचिन वाजे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परमबीर ने चिट्ठी लिखकर गृहमंत्री पर लगाया आरोप
  • 'वाजे से 100 करोड़ वसूली के लिए कहते थे देशमुख'
  • परमबीर ने ACP संजय पाटिल के साथ हुई चैट जारी की

एंटीलिया और सचिन वाजे मामले में एक बड़ा मोड़ आ गया है, जिसने महाराष्ट्र की राजनीति में बवंडर खड़ा कर दिया है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें, पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (जोकि एंटीलिया मामले में प्रमुख आरोपी हैं) ने बताया था कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उनसे हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूली करके देने के लिए कहा था.

Advertisement

परमबीर ने अपने पत्र में लिखा है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से कहा था कि मुंबई के करीब 1700 बार आदि संस्थानों से हर महीने 3-3 लाख की वसूली की जाए, इससे करीब 50 करोड़ रुपए कलेक्ट किए जा सकते हैं. बाकी पैसे अन्य रास्तों से इकट्ठे कर लिए जाएं. पत्र में लगाए गए अपने आरोपों को सही साबित करने के लिए मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर ने (जिन्हें कि हाल ही में उनके पद से हटाया गया था) अब, उनकी और एक तीसरे बड़े अधिकारी की चैट जारी की है. जिसमें परमबीर और तीसरे अधिकारी- सोशल सर्विस ब्रांच के ACP संजय पाटिल की बातचीत है.

नीचे दोनों के बीच, सचिन वाजे और गृहमंत्री अनिल देशमुख को लेकर हुई बातचीत की चैट है. परमबीर और ACP पाटिल के बीच की ये चैट हाल ही में यानी 16 मार्च से 19 मार्च के बीच की है जिसमें पाटिल द्वारा पिछले महीने की घटनाओं को कंफर्म किया गया है. जिससे साबित होता है कि गृहमंत्री और उनके सचिव द्वारा पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से वसूली करने के लिए कहा गया था. पढ़ें चैट के कुछ अंश

Advertisement

परमबीर(16th March 2021, 4:59 pm)- पाटिल जब तुम गृहमंत्री और पलांडे(गृहमंत्री का सचिव Palande) से फरवरी महीने में मिले थे तब उन्होंने तुम्हें कितने बार और अन्य संस्थानों के बारे में बताया था, और उनसे आने वाला कुल अनुमानित कलेक्शन कितना था?

ACP पाटिल(16th March 2021, 5:18 pm)-  उनकी सूचना के मुताबिक मुंबई में कुल 1750 बार और अन्य संस्थान हैं, प्रत्येक से तीन लाख रुपए लिए जाने थे, जिनसे लगभग 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन अनुमानित था.

ACP पाटिल- श्री मान पलांडे ने DCP भुजबल के सामने 4 मार्च को बताया था.

परमबीर- इससे पहले तुम गृहमंत्री सर से कब मिले थे?

ACP पाटिल- हुक्का ब्रीफिंग से 4 दिन पहले.

परमबीर- सचिन वाजे और गृहमंत्री सर के बीच मीटिंग की तारीख कौन सी थी?

ACP पाटिल: सर मुझे फिक्स तारीख याद नहीं है.

परमबीर- तुमने कहा था कि ये मीटिंग, तुम्हारी मीटिंग से कुछ दिन पहले हुई थी?

ACP पाटिल- हां सर, लेकिन ये फरवरी महीने के अंत में हुई थी.

इसके बाद पूर्व कमिश्नर परमबीर, ACP संजय पाटिल को दोबारा 19 मार्च को मैसेज करते हैं.

परमबीर (19th March 2021, 8:02 pm)- पाटिल मुझे थोड़ी और जानकारी चाहिए. क्या वाजे गृहमंत्री से मिलने के बाद तुमसे भी मिले थे?

ACP पाटिल- हां सर, वाजे गृहमंत्री से मिलने के बाद मुझसे भी मिले थे.

Advertisement

परमबीर- क्या उसने(सचिन वाजे) तुम्हें कुछ बताया था कि गृहमंत्री ने उसे क्यों बुलाया था.

ACP पाटिल- उन्होंने मुझे मीटिंग का उद्देश्य बताया था कि मुंबई में 1750 संस्थान हैं, उन्हें (वाजे को) प्रत्येक संस्थान से 3 लाख रुपए हर महीने कलेक्ट करके उन्हें (गृहमंत्री) को देने चाहिए जो करीब 40 से 50 करोड़ करीब बैठेंगे.

परमबीर- अच्छा तो ये ठीक उसी प्रकार है जैसा कि गृहमंत्री सर ने तुम्हें बताया था.

ACP पाटिल- 4 मार्च को उनके निजी सचिव पलांडे(Palande) ने मुझसे यही कहा था.

परमबीर- अच्छा तो तुम पलांडे(Palande) से 4 मार्च को मिले थे?

ACP पाटिल- हां सर, मुझे बुलाया गया था.

 

Advertisement
Advertisement