महाराष्ट्र में औरंगाबाद के छत्रपति संभाजीनगर में दो ट्रक और तीन कारों की भीषण टक्कर हो गई. जिस कारण काफी देर तक वहां ट्रैफिक जाम लगा रहा. दोनों ट्रकों को भी काफी नुकसान हुआ. वहीं, दो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. घटना एलोरा गांव की है. यहां शनिवार को घृष्णेश्वर मंदिर के पास दो ट्रक और तीन कार आपस में टकरा गए.
इस कारण वहां ट्रैफिक जाम लग गया. तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी. ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ट्रकों और कारों को साइड में हटवाकर यातायात बहाल किया. साथ ही हादसे में घायल दोनों लोगों को भी छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर किस कारण यह हादसा हुआ.
उधर ठाणे जिले में एक निर्माण स्थल पर रेत की बोरी गिरने से एक राहगीर की मौत हो गई. खडकपाडा पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 दिसंबर की शाम सात बजे तब हुई जब पनवेल के खंडा कॉलोनी निवासी धनंजय त्रिभुवन राय (31) एक निर्माण स्थल के पास सड़क से पैदल जा रहे थे. अधिकारी ने बताया, ‘‘निर्माण स्थल की लिफ्ट से रेत की बोरी फिसलकर राय के ऊपर गिर गयी. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.’’
(छत्रपति संभाजीनगर से इसरुद्दीन चिश्ती की रिपोर्ट)