महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार तड़के एक सरकारी बस ने तीन लोगों को कुचल दिया. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने घोषणा की कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देगा. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब छह बजे हुई, जब युवाओं का एक समूह बीड तालुका के घोड़का राजुरी गांव के पास पुलिस भर्ती के लिए ट्रेनिंग ले रहा था. उन्होंने बताया कि एमएसआरटीसी की बस बीड से परभणी की ओर जा रही थी, तभी उसने सड़क किनारे ट्रेनिंग ले रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी. ग्रुप के दो अन्य लोग सुरक्षित बच गए.
बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया
अधिकारी ने बताया कि मृतक सुबोध मोरे (20), विराट घोड़के (19) और ओम घोड़के (20) घोड़का राजुरी गांव के निवासी थे. उन्होंने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शवों को आगे की औपचारिकताओं के लिए बीड के जिला अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
गुस्साए ग्रामीणों ने बस में की तोड़फोड़
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राज्य परिवहन बस में तोड़फोड़ की और मृतकों के परिजनों के लिए राज्य परिवहन विभाग में नौकरी की मांग की. मंत्री सरनाईक ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'हालांकि हम इन होनहार युवाओं की जिंदगी वापस नहीं ला सकते, लेकिन एसटी कॉरपोरेशन (एमएसआरटीसी) इस कठिन समय में हमारे समर्थन के प्रतीक के रूप में प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देगा.'