scorecardresearch
 

गैंगस्टर छोटा राजन का गुर्गा राजू चिकन्या मुंबई पुलिस की गिरफ्त में, 32 साल से था फरार

महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन दशक बाद राजू चिकन्या उर्फ विलास पवार को गिरफ्तार किया है. राजू चिकन्या पर कई केस दर्ज हैं और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी.

Advertisement
X
पुलिस ने राजू चिकन्या उर्फ विलास पवार को गिरफ्तार किया
पुलिस ने राजू चिकन्या उर्फ विलास पवार को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र की देवनार पुलिस ने राजू चिकन्या उर्फ विलास पवार को गिरफ्तार कर लिया है. वो तीन दशक से भी ज्यादा समय से फरार चल रहा था. विलास पवार छोटा राजन गैंग के लिए काम करता था और पिछले 32 साल से फरार था. जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है.

Advertisement

राज्य की देवनार पुलिस स्टेशन के इलाके में 32 साल पहले हुए एक क्राइम में राजू चिकन्या का हाथ था, इसी मामले में पुलिस राजू का लंबे समय से तलाश कर रही थी, जिसमें पुलिस को अब कामयाबी मिल गई है.

राजू चिकन्या पर कई मामले दर्ज

IPC की धारा 307,34, 3, 25 और आर्म्स एक्ट के तहत देवनार पुलिस स्टेशन ने राजू चिकन्या पर केस दर्ज किया था और इसी मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. विलास पवार पर कई स्थानों पर अपराध करने का आरोप है. पवार पर मुंबई के देवर पुलिस स्टेशन में फायरिंग और हत्या का मामला दर्ज है, तो वहीं महाराष्ट्र के अलीबाग में भी विलास पर मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें: छोटा राजन की पत्नी की याचिका 18 साल से लंबित, बॉम्बे HC ने उठाए सवाल

गिरफ्तारी के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली

Advertisement

विलास पवार उर्फ राजू चिकनिया छोटा राजन गैंग के लिए काम करता था. मुंबई के गोवंडी के लोगों में उसकी वजह से भय रहता था, ये एरिया उसका इलाका माना जाता था.  उसकी गिरफ्तारी के बाद गोवंडी के लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement