मुंबई में गुरुवार को छोटा शकील के शूटर सेशन कोर्ट के बाहर छोटा राजन के खास डीके राव पर फायरिंग करने वाले थे. छोटा शकील की ये प्लानिंग मुंबई क्राइम ब्रांच को शकील के दो लोगों मोहम्मद माहिर सिद्दीकी और अख्तार खान को गिरफ्तार करने के बाद पता चली.
क्राइम ब्रांच चीफ सदानंद ने बताया, 'माहिर फर्जी पासपोर्ट के चक्कर में पिछले कुछ सालों से यूपी जेल में बंद था और वहां से रिहा होकर मुंबई पहुंचा था. वहीं, अख्तर मुंबई का है. दोनों के पास से 32 बोर की रिवॉल्वर और 4 कारतूस जब्त किए गए हैं.' टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को खबर लगी थी कि कुछ लोग चेंबूर के गणपति मंडल के चेयरमैन अशोक सातार्डेकर पर फायरिंग करने वाले हैं. इस खबर के मिलते ही शशांक सांडभोर, विनायक वस्त, अजय सावंत और संकपाल की टीम ने बुधवार को शकील के दोनों शूटर को गिरफ्तार किया और गिरफ्तारी के बाद ही पूछताछ में पता चला कि डीके राव पर भी फायरिंग की तैयारी है. पुलिस अभी इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है.
आपको बता दें कि छोटा राजन और छोटा शकील के बीच गैंगवॉर काफी पहले से चलता आ रहा है. राजन दुबई में शकील के एक और साथी सुनील सावंत उर्फ सावत्या का भी कत्ल करवा चुका है. तीन साल पहले राजन ने शकील के बॉस दाऊद के भाई इकबाल कासकर की बिल्डिंग के बाहर मुंबई में गोलीबारी करवाई थी. शकील दो साल पहले नवी मुंबई की तलोजा जेल में एक और डॉन अबू सलेम पर भी गोली चलवा चुका है.