scorecardresearch
 

Mumbai: सीएम उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर पलटवार, 'महाराष्ट्र को बदनाम न करें, यहां सब कुछ ठीक है'

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने एमवीए पर आरोप लगाया था कि यहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस पर सीएम ठाकरे ने कहा कि सूबे को बदनाम करने की कोशिश न करें. यहां सब ठीक है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'महाराष्ट्र में नफरत का माहौल बनाया जा रहा'
  • सीएम ऑफिस ने भाजपा के आऱोपों का किया खंडन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी में सब कुछ स्थिर और सामान्य है. सरकार को लेकर एक भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. महाराष्ट्र को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. दरअसल हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के घटक दलों में प्रतिस्पर्धा चल रही है. 

Advertisement

सीएम ठाकरे ने गृहमंत्री दिलीप वसले पाटिल के साथ नाराजगी की खबरों को भी गलत बताया है. उन्होंने कहा कि ये बात पूरी तरह से मनगढ़ंत है. 

शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र देश की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा योगदान देता है. महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश न की जाए, क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि ये सरकार विकास के लिए बनी है. अपना काम बखूबी कर रही है.

बता दें कि बीजेपी ने आरोप लगाया था कि एनसीपी और कांग्रेस शिवसेना का दुरुपयोग कर रहे हैं. पहले हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं. फिर भाजपा की ओर से दबाव बनाए जाने के बाद उन्हें हटाया जाता है. साथ ही कहा था कि शिवसेना निचले स्तर की राजनीति कर रही है.

Advertisement

मुंबई के विकास को रुकने नहीं दिया: आदित्य ठाकरे

वहीं आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछले दो साल से कोविड ने हमें जकड़ रखा है. लेकिन हमने राज्य के विकास को रुकने नहीं दिया. हमें हर विभाग में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. लेकिन विकास का काम कभी नहीं रुका. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 तक सड़कों के निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा. अन्य परियोजनाओं पर भी काम जारी है. आदित्य ने कहा कि मैं और कांग्रेस के नेता असलम शेख मुंबई के लिए एक साथ काम कर रहे हैं. हमने सिटी प्लानिंग पर फोकस किया है.


 

Advertisement
Advertisement