scorecardresearch
 

अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करूंगी: पंकजा मुंडे

आरोपों के घेरे में आने के एक हफ्ते बाद महाराष्ट्र की महिला-बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने मंगलवार को कहा कि वह अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करेंगी.

Advertisement
X
Pankaja Munde
Pankaja Munde

आरोपों के घेरे में आने के एक हफ्ते बाद महाराष्ट्र की महिला-बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने मंगलवार को कहा कि वह अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करेंगी.

Advertisement

लंदन से लौटने के बाद पंकजा मुंडे ने यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपके भरोसा और समर्थन से मैं अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करूंगी.’ बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा की अगवानी के लिए खासी संख्या में समर्थक जमा हुए थे.

206 करोड़ रुपये के ठेके पर विवाद
समर्थकों ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता एनसीपी के धनंजय मुंडे के खिलाफ नारेबाजी की. धनंजय, पंकजा मुंडे के संबंधी हैं. पंकजा उस समय लंदन में थीं जब उन पर समेकित बाल विकास योजना के तहत विभिन्न वस्तुओं की खरीद के लिए 206 करोड़ रुपए के ठेके को मंजूरी देने का आरोप लगा था.

इस आरोप को लेकर देवेंद्र फड़नवीस सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से संपर्क कर जांच की मांग की है.

Advertisement

बाद में उनके समर्थक उनके सरकारी निवास ‘रॉयलस्टोन’ पर भी एकत्र हुए. पंकजा से मुलाकात करने वालों में संसदीय कार्य मंत्री गिरीश बापट भी शामिल थे. उनके कल मीडिया को संबोधित करने की संभावना है. मुख्यमंत्री फड़नवीस ने पंकजा का समर्थन करते हुए कहा है कि विपक्ष बिना किसी सबूत के निराधार आरोप लगा रहा है.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement