मुंबई में एक बार फिर बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. दादर स्टेशन पर एक महिला अपने एक महीने के बच्चे के साथ सो रही थी. तभी एक आदमी मां को सोता देख बच्चे को उठा ले गया. ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस अब बच्चा उठाने वाले की तलाश कर रही है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक शख्स सो रही महिला के पास आकर बैठ जाता है और मौका देखते ही बच्चे को उठाकर चल देता है. ये वाकया इसी महीने की 8 तारीख की सुबह छह बजे का है.
मुंबई के लोकल स्टेशनों से बच्चा चोरी होने का ये कोई पहला मामला नहीं है. पिछले साल 10 जून को सीएसटी स्टेशन पर ऐसा ही एक मामला सुर्खियों में आया था. उस मामले में बच्चे को हरिद्वार से बरामद कर लिया गया था.
आम तौर पर बच्चा चोरी करने वाले गिरोह उनसे भीख मंगवाने का काम करते हैं. चोरों के निशाने पर आमतौर पर एक-दो साल तक के बच्चे होते हैं जिनकी पहचान बहुत मुश्किल होती है.