महाराष्ट्र के अकोला जिले के बालापुर तहसील के हाथरुण गांव में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते ग्रामीणों ने चार युवकों को जमकर पीटा. इन लोगों पर सिर्फ इसलिए शक किया गया क्योंकि वो मुस्लिम पहनावा में थे और गांव में घूम रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. चारों शख्स अकोला के खड़की इलाके में तंबू लगाकर रहते हैं और जलगांव जिले के मुक्ताईनगर के निवासी हैं. वो टोकरियां बेचने का काम करते हैं और इसी सिलसिले में हाथरुण गांव पहुंचे थे. लेकिन गांव में उनके बारे में अचानक बच्चा चोरी करने वाले गैंग की अफवाह फैल गई. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर मारपीट की.
चोर समझकर चार युवकों को पीटा
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया. पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें वो निर्दोष साबित हुए. इस घटना पर थाना प्रभारी गोपाल ढोले ने बताया कि इनमें से किसी की भी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि निर्दोष लोगों की पिटाई करने वाले ग्रामीणों पर पुलिस क्या कार्रवाई करेगी. पुलिस ने संकेत दिए हैं कि हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.