नागपुर के वीसीए स्टेडियम के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बैलून सिलेंडर ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई. साथ ही दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें मेयो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद से बैलून विक्रेता मौके से फरार है.
पुलिस का कहना है कि क्रिसमस के मौके पर बच्चे अपने परिजनों के साथ घूमते हुए वीसीए स्टेडियम के परिसर में पहुंचे थे. इस दौरान चर्च के सामने गैस बैलून वाला खड़ा था. अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इससे सिलंडर हवा में उड़ा और इसके बाद बच्चे के सिर पर आकर गिरा.
हादसे के बाद से फरार है बैलून विक्रेता सत्येंद्र सिंह
इस हादसे में उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान शिजान आसिफ शेख के रूप में हुई है. वहीं, घायल लड़कियों में अनमत आसिफ शेख (24 साल) और फारिया हबीब शेख (28 साल) हैं, जिन्हें उपचार के लिए तुरंत मेयो असपतल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद से बैलून विक्रेता सत्येंद्र सिंह फरार है.
फरवरी में दक्षिण 24 परगना में हुआ था ऐसा हादसा
इसी साल फरवरी में बंगाल से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. दक्षिण 24 परगना के जयनगर में मेले में हीलियम गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 10 लोग घायल हो गए थे. ये घटना जयनगर के राजापुर-काराबेग ग्राम पंचायत के बत्रा गांव में हुई थी. मृतकों की पहचान कुतुबुद्दीन मिस्त्री (36), शाहीन मोल्ला (14), अबीर गाजी और गुब्बारा बेचने वाले मुचिराम हलदर के रूप में हुई थी.