scorecardresearch
 

महाराष्ट्र का चिपलून शहर पानी में डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायुसेना-नौसेना को बुलाया गया

महाराष्ट्र के कई शहरों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. चिपलून शहर (Chiplun) भी पूरी तरह से पानी में डूब गया है.

Advertisement
X
चिपलून में सबकुछ जलमग्न
चिपलून में सबकुछ जलमग्न
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चिपलून शहर पानी में डूबा
  • रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायुसेना-नौसेना उतारी गई
  • मुंबई और उसके आसपास कई दिनों से भारी बारिश

Mumbai Flood: मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेज बारिश हुई है. इसके चलते कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए. वहीं, चिपलून शहर (Chiplun) भी पूरी तरह से पानी में डूब गया है. अब प्रशासन ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है. 

Advertisement

रत्नागिरी के जिला कलेक्टर बीएन पाटिल ने बताया है कि चिपलून में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों की मदद ली जाएगी. इसके साथ ही नेवी की सात रेस्क्यू टीमें और एनडीआरएफ की दो टीमों को भी लोगों को मदद मुहैया करवाने के लिए लगाया गया है. 

बता दें कि चिपलून शहर में इतनी भारी बारिश हुई है कि चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. शहर में मौजूद बस डिपो भी पूरी तरह से जलमग्न है. शहर में रहने वाले लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. कई लोगों ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मदद मांगी है.

यह भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश से सड़कें बनीं दरिया, पानी की रफ्तार में बह गई कार, देखें वीडियो

चिपलून से सामने आई फोटोज और वीडियोज में हर तरफ पानी दिखाई दे रहा है. घर लगभग डूब चुके हैं और लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पा रहे हैं. चिपलून में भारी बारिश और पानी भरने के चलते यातायात भी रुका हुआ है. बस डिपो पर कई बसें पानी में जलमग्न हो गई हैं और सिर्फ उनकी छत ही दिखाई दे रही है, जबकि पूरी बस पानी में डूबी हुई दिख रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement