नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. महाराष्ट्र में भी कानून के खिलाफ प्रदर्शन देखा जा रहा है. वहीं आज मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में छात्र प्रदर्शन करेंगे.
मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में छात्रों के इस प्रदर्शन में कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं. माना जा रहा है कि इसमें स्वरा भास्कर, कुणाल कामरा, फरहान अख्तर जैसे बड़े नाम शामिल हो सकते हैं. वहीं इस प्रदर्शन से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और राज्य में शांति कायम रखने की अपील की.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray (file pic) spoke to representatives of Muslim Community via video conferencing, requesting them to maintain law and order during protests over against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens (NRC). (18.12) pic.twitter.com/LmoO9wL4Ss
— ANI (@ANI) December 19, 2019
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से बात की. साथ ही सीएम ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया.
विधानसभा में उठा मुद्दा
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में भी नागरिकता कानून को लेकर विरोध देखा जा रहा है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी ये मुद्दा खूब उछला. कांग्रेस और एनसीपी चाहती हैं कि ये कानून महाराष्ट्र में लागू नहीं होना चाहिए. दोनों पार्टियों ने आरोप लगाया कि ये कानून भेदभाव करता है. इसे महाराष्ट्र में लागू नहीं करना चाहिए. देखें मुंबई मेट्रो.