scorecardresearch
 

पुणे यूनिवर्सिटी में ABVP और SFI के छात्रों के बीच मारपीट

पुणे विश्वविद्यालय में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी SFI और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के बीच शुक्रवार रात मारपीट हो गई.

Advertisement
X
पुणे यूनिवर्सिटी
पुणे यूनिवर्सिटी

Advertisement

पुणे विश्वविद्यालय में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी SFI और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के बीच शुक्रवार रात मारपीट हो गई. छात्र संघ ने ABVP के पच्चीस से तीस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया, वहीं ABVP ने SFI के छात्रों पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.

दोनों पक्ष की ओर से पुलिस थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने इस मामले में अब तक SFI के पांच और ABVP के चार छात्रों को हिरासत में लिया है. इन छात्रों की मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने बताया कि SFI के छात्रों को पीटा गया है.

इस विवाद की शुरुआत पोस्टर्स लगाने से हुई. SFI के छात्रों की तरफ से बताया गया कि महाराष्ट्र बीजेपी के सहयोगी एमएलसी प्रशांत परिचारक ने जवानों की पत्नियों के बारे में जो अभद्र बातें की हैं, उसके विरोध में सोमवार 27 फरवरी को विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है.

Advertisement

SFI के छात्र इस आयोजन से जुड़े पोस्टर्स विश्वविद्यालय की दीवारों पर चिपका रहे थे. तभी ABVP के 25 से 30 छात्रों ने आकर उनसे मारपीट शुरू कर दी. वहीं ABVP के छात्रों का कहना है कि SFI के छात्र ABVP मुर्दाबाद लिखा हुआ पोस्टर लगा रहे थे.

Advertisement
Advertisement