महाराष्ट्र के नागपुर में दसवीं कक्षा के एक छात्र ने एग्जाम के दबाव में आकर खुदकुशी कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने तनाव के कारण आत्महत्या कर ली. छात्र की उम्र सिर्फ 16 साल थी.
गणेशपेठ पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दसवीं कक्षा का छात्र गुरुवार की सुबह 11 बजे अंग्रेजी के पेपर में शामिल हुआ था और फिर शाम 7 बजे के बाद उसने अपने निर्माणाधीन घर में फांसी लगा ली.
उन्होंने कहा, 'घर के अंदर काम करने वाले मजदूरों को पता चला कि उसने एक कमरा बंद करने के बाद खुद को फांसी लगा ली, छात्र के पिता ने बताया है कि बच्चा परीक्षा के कारण काफी दबाव में था.' अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही कोटा में भी परीक्षा के दबाव में आकर एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया था. कोट में रहकर IIT JEE की तैयारी कर रहे छात्र अभिषेक ने जान दे दी थी.
छात्र के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. कोटा में इस साल छात्र के सुसाइड करने का यह छठा मामला है. बीते साल 29 बच्चों ने खुदकुशी की थी. मृतक छात्र अभिषेक बिहार के भागलपुर का रहने वाला था. छात्र ने सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी की थी.
पुलिस को उसके कमरे से सल्फास की बोतल भी मिली है. पुलिस को मृतक छात्र के कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें उसने लिखा है कि सॉरी पापा मैं JEE नहीं कर सकता.