scorecardresearch
 

संविधान बचाओ रैली पर फडणवीस का हमला, कहा- संविधान खुद है आपका रक्षक

'संविधान बचाओ' रैली पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने कहा कि भारतीय संविधान को कौन बचाएगा? यह खुद ही दूसरों की रक्षा करता है. इस संविधान के कारण ही मैं आज भारत का नागरिक बना हूं. इस संविधान ने ही मुझे अधिकार दिए हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गणतंत्र दिवस पर 'संविधान बचाओ' रैली निकालने वाले 18 विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला है. फडणवीस ने कहा कि देश को लूटने वाले लोग आज संविधान बचाओ रैली निकाल रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि 18 पार्टियां मिलकर भी अपने विरोध प्रदर्शन रैली में 1800 लोगों को नहीं जुटा पाईं, तो ये लोग भारतीय संविधान को कैसे बचा सकते हैं?

मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई में कांग्रेस, एनसीपी समते 18 विपक्षी दलों ने संविधान बचाओ रैली निकाली. इसमें शामिल नेताओं ने पिछले दिनों हुई घटनाओं, खासकर फिल्म पद्मावत के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संविधान को बचाने की जरूरत बताई. रैली निकालने वाले दलों पर निशाना साधते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि इस संविधान को कौन बचाएगा. यह खुद ही दूसरों की रक्षा करता है. इस संविधान के कारण ही मैं आज भारत का नागरिक बना हूं. इस संविधान ने ही मुझे अधिकार दिए हैं.

Advertisement

उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने वाले राजनीतिक दलों से सवाल किया कि आखिर आप कौन हैं? आपसे किसने संविधान बचाने को कहा? देश की जनता आपको पसंद नहीं करती है. फडणवीस ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस संविधान ने ही आपकी रक्षा की है. लिहाजा आपको इसका सम्मान करना चाहिए.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को जिस किसी ने बदलने की कोशिश की, उन्हें संविधान ने उनकी जगह दिखा दी. उन्होंने कहा कि यह संविधान बचाओ रैली वास्तविकता में पक्ष बचाओ रैली है. ये लोग अपनी पार्टी को बचाने के लिए रैली निकाल रहे हैं और उसका नाम संविधान रैली दे रहे हैं.

फडणवीस ने विरोध रैली निकालने वाले विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वे अपनी पार्टी को बचाएं. उन्होंने कहा कि मैं अब ज्यादा नहीं बोलूंगा, लेकिन किसी की ताकत नहीं है कि मेरी आवाज को दबा दे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की आवाज चुप कराने की किसी की ताकत नहीं है.

Advertisement
Advertisement