scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे से छिनी शिवसेना से जुड़ी 30 साल पुरानी एक बड़ी निशानी, शिंदे गुट की बड़ी जीत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले 'बालासाहेबंची शिवसेना' गुट को नागपुर विधानसभा परिसर में शिवसेना के मौजूदा कार्यालय का कब्जा मिल गया. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के एक नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट के विधायकों को दूसरा कार्यालय आवंटित किया गया है. इस कार्यालय का शिवसेना तीन दशक से इस्तेमाल कर रही थी.

Advertisement
X
शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन शिंदे गुट को मिला कब्जा (फाइल फोटो)
शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन शिंदे गुट को मिला कब्जा (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को शिवसेना से जुड़े एक मामले में एक बड़ा झटका मिला. दरअसल ठाकरे गुट को शीतकालीन सत्र के पहले दिन नागपुर विधानसभा परिसर में बने पार्टी कार्यालय को खाली करना पड़ा. अब इस जगह पर सीएम एकनाथ शिंदे के गुट का कब्जा हो गया है. यहां 30 साल से शिवसेना का कार्यालय था.

Advertisement

यही कारण है कि उद्धव ठाकरे नागपुर में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अपने पुराने विधानसभा पार्टी कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सके. हालांकि, उद्धव को अपने नए आवंटित कार्यालय में विधायकों को संबोधित करना था. इससे पहले एक दिन में उद्धव शिंदे-फडणवीस सरकार को निशाना बनाने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए महा विकास अघाड़ी की विपक्षी पार्टी की बैठक में शामिल हुए थे. विधान भवन स्थित कांग्रेस विधानसभा कार्यालय में बैठक की.

बैरक संख्या 5-6 में मिला नया कार्यालय

विधानसभा के रिकॉर्ड के अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आधिकारिक शिवसेना के नेता समूह हैं, इसलिए कार्यालय का दावा सीएम एकनाथ शिंदे के 'बालासाहेबंची शिवसेना' गुट का था. ठाकरे के उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट को नागपुर विधान भवन के परिसर में बैरक संख्या 5 और 6 में उनकी संख्या और विधायकों के आकार के अनुसार एक नया कार्यालय आवंटित किया गया है.

Advertisement

उद्धव गुट के नेता सुनील प्रभु ने कि वे यहां लोगों के मुद्दे उठाने आए हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें उनका कार्यालय खाली करना पड़ा. वे अपना काम जारी रखेंगे और शिंदे गुट के लोगों से किसी तरह को टकराव नहीं चाहते हैं.

वहीं उद्धव खेमे की एमएलसी मनीषा कयांडे ने आरोप लगाया कि शिंदे खेमे के कुछ विधायकों ने उन्हें कार्यालय खाली करने की धमकी दी. इससे सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच राजनीतिक तनाव और खींचतान बढ़ गई.

पीटीआई के मुताबिक एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के चित्र कार्यालय से हटाकर वहां शिंदे के राजनीतिक गुरु दिवंगत आनंद दिघे का चित्र लगा दिया.

Advertisement
Advertisement