महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की टी पार्टी पर विवाद खड़ा हो गया है. खबर है कि सीएम फड़नवीस ने सभी विधायकों को टी पार्टी पर बुलाया, लेकिन वह खुद दिल्ली में हैं. एनसीपी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि सीएम ने हमें बेइज्जत करने के लिए इस टी पार्टी का आयोजन किया.
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी फड़नवीस के कदम से नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि हम लोग भी कई साल सत्ता में रहे, लेकिन हमने कभी विपक्ष का इस प्रकार से अपमान नहीं किया. विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता विजय वाडेतीवार ने भी सीएम के बर्ताव हैरानी जताई है.
गौरतलब है कि सोमवार से नागपुर में शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. महाराष्ट्र की यह परंपरा रही है कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री चाय पार्टी का आयोजन करते हैं. विपक्ष को उम्मीद थी कि फड़नवीस भी परंपरा का निर्वाह करेंगे, लेकिन फड़नवीस रविवार को दिल्ली में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, ऐसे में टी पार्टी वह तो मौजूद नहीं रह सकते हैं.
हालांकि, उन्होंने खेद जताते हुए टी पार्टी में मौजूद नहीं रहने की जानकारी विपक्ष के नेताओं को दे दी, लेकिन इतने से विपक्ष संतुष्ट नहीं है.