महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले पर सरकार और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और उन पर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. शिंदे ने कहा कि 'उद्धव ठाकरे के काम औरंगजेब और अफजल खान जैसे हैं'.
उद्धव ठाकरे पर शिंदे का निशाना
पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग के मालवन इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर राजनीति करने के लिए विपक्ष की आलोचना की. शिंदे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार और उनके द्वारा इस 'दर्दनाक' घटना के लिए माफी मांगने के बावजूद विपक्ष राजनीति कर रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को दो जेसीबी से उखाड़ दिया गया. शिंदे ने कहा, 'महाराष्ट्र के लोगों ने दो साल पहले उन्हें (ठाकरे) उनकी जगह दिखा दी थी. आप नाम छत्रपति शिवाजी महाराज का लेते हैं, लेकिन आपके काम औरंगजेब और अफजल खान के हैं.'
'अपनी हार देख रहा है विपक्ष'
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग विपक्ष को सबक सिखाएंगे. अंतिम मुगल शासक औरंगजेब छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रतिद्वंद्वी था. सीएम ने कहा कि विपक्ष अपनी हार देख रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लाभार्थियों तक पहुंच गई है.
उन्होंने कहा कि एमवीए शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं. शिंदे ने तत्कालीन सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी और अभिनेता और अब मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के घर पर बुलडोजर एक्शन का जिक्र किया. दोनों ही ठाकरे के बड़े आलोचक हैं.
'पीएम मोदी की माफी में आ रही थी अहंकार की बू'
उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मांगी गई माफी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इसमें 'अहंकार की बू आ रही है'. उद्धव ठाकरे और विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को दक्षिण मुंबई में प्रतिष्ठित हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक एक विशाल रैली निकाली.
गेटवे ऑफ इंडिया पर एक सभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग महान योद्धा राजा के अपमान को कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'क्या आपने (पीएम मोदी की) माफी में अहंकार देखा? इसमें अहंकार की बू आ रही थी. एक उपमुख्यमंत्री मुस्कुरा रहे थे.' उन्होंने कहा, 'गलती को माफ नहीं किया जा सकता.'