scorecardresearch
 

मराठा समुदाय को उकसाने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरा करने के लिए अगर कोई मराठा समुदाय को उकसाने या उत्तेजित करने का काम करता है तो उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.   

Advertisement
X
सीएम उद्धव ठाकरे बोले, मराठा समुदाय को न्याय दिलाने के लिए पीछे नहीं हटेंगे
सीएम उद्धव ठाकरे बोले, मराठा समुदाय को न्याय दिलाने के लिए पीछे नहीं हटेंगे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मराठा समुदाय को न्याय दिलाने में पीछे नहीं हटेंगे
  • समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए कुछ भी करेंगे
  • विपक्षी नेताओं के सामने भी उठाएंगे मुद्दा

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मराठा समुदाय के लोगों को न्याय दिलाने के लिए महाराष्ट्र सरकार एक क्षण के लिए भी पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हम सब के लिए है. समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमलोग कुछ भी करेंगे. इस बारे में हमें कोई सलाह मिलेगी तो हमलोग इसपर विचार करेंगे. विपक्षी नेताओं के सामने भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा. हमारी सरकार शुरू से ही इस विषय को लेकर काफी गंभीर रही है और मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध रही है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरा करने के लिए अगर कोई मराठा समुदाय को उकसाने या उत्तेजित करने का काम करता है तो उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.   

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा और रोजगार में मराठा समुदाय को आरक्षण देने वाले 2018 के महाराष्ट्र सरकार के कानून पर रोक लगा दी थी. जिसके एक दिन बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को इस संबंध में समीक्षा बैठक की.

लोक निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 'वर्षा' पर गुरुवार को हुई बैठक में सरकार के समक्ष उपलब्ध कानूनी विकल्पों पर विचार हुआ. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, मराठा कोटा पर राज्य मंत्रिमंडल की उपसमिति के प्रमुख अशोक चव्हाण और उपसमिति के सदस्यों बालासाहेब थोराट, एकनाथ शिंदे, दिलीप वाल्से पाटिल, विजय वडेट्टीवार और अनिल परब शामिल हुए.

Advertisement

कांग्रेस नेता और मंत्री अशोक चव्हाण ने मराठा समुदाय के लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने को कहा है. 

 

Advertisement
Advertisement