scorecardresearch
 

'यूपी परंपरा और विकास का मिश्रण', मुंबई में बोले CM योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से भारत कई चुनौतियों से उबरकर एक भारत श्रेष्ठ भारत बन गया है. पिछले 70 सालों में भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मामले में केवल 10वें स्थान पर आया. 10 साल में पीएम मोदी ने भारत को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया. 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Advertisement
X
सीएम योगी (फाइल फोटो- PTI)
सीएम योगी (फाइल फोटो- PTI)

योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में विश्व हिंदू आर्थिक मंच को संबोधित किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश में बदलाव, विकसित भारत को सशक्त बनाने पर बोलते हुए यूपी सीएम ने कहा कि कुछ विदेशी थे और आज भी हैं, जो भारतीयों का सम्मान नहीं देख सकते. ऐसे विदेशी वंश के लोग आज भी भारत की प्रगति नहीं देख सकते. मोदी जी ने राम मंदिर बनाने वाले कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी. जिन्होंने ताजमहल बनाया उनके हाथ काट दिए गए. भारत बदल गया है.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से भारत कई चुनौतियों से उबरकर एक भारत श्रेष्ठ भारत बन गया है. पिछले 70 सालों में भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मामले में केवल 10वें स्थान पर आया. 10 साल में पीएम मोदी ने भारत को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया. 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस वैक्सीन को भारत आने में 100 साल लग गए. मोदी जी ने 9 महीने में भारत को कोविड-19 वैक्सीन दे दी. पी चिदंबरम कहते थे कि भारत हमेशा गरीब रहा है.

योगी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज का बचाव करते हुए कहा कि वह (जज) बस इतना कह रहे थे कि बहुसंख्यक आबादी का हर जगह पालन किया जाता है. उन्होंने समान नागरिक संहिता की मांग की. विपक्ष ने जज के खिलाफ प्रस्ताव लाया. ये लोग संविधान की दुहाई देते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर भगवान राम पौराणिक हैं. महात्मा गांधी ने हमारे निधन पर किसका जिक्र किया था. भगवान वेद व्यास किसी राजनीतिक दल से नहीं थे. हालांकि राहुल गांधी जैसे ज्ञानी व्यक्ति कह सकते हैं कि वेद व्यास आरएसएस की शाखा में गए थे. कांग्रेस कहती थी कि अयोध्या के फैसले से यूपी में हिंसा आएगी. हमने कहा कि मच्छर भी नहीं मरेगा. जब सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में फैसला सुनाया तो यूपी में कोई अपराध नहीं हुआ. जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हुई तो कोई अपराध नहीं हुआ.

सीएम ने कहा कि यूपी परंपरा और विकास का मिश्रण है. यूपी की आबादी बहुत बड़ी है. करीब 16 करोड़ लोग काशी आए हैं, इसलिए पर्यटन बढ़ रहा है. विकास का एक इकोसिस्टम है. ऑफ सीजन में 1 लाख से 1.5 लाख श्रद्धालु विश्वनाथ धाम में आते हैं. अयोध्या में रोजाना 1 से 1.5 लाख श्रद्धालु आते हैं. यह सब यूपी की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहा है. 2017 तक 12 जगहें ऐसी थीं, जहां से हिंदू पलायन कर गए थे. दंगे हुए. हालात खराब थे. खेती और जमीन में कोई फर्क नहीं था. अपराधियों के लिए जीरो टॉलरेंस. हमारी सरकार 7वें साल में प्रवेश कर रही है. प्रदेश बेहतर हो रहा है. 2017 में यूपी 10वें नंबर पर था, आज देश में अर्थव्यवस्था के मामले में दूसरे नंबर पर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement