scorecardresearch
 

BSE में लखनऊ नगर निगम बॉन्ड की लिस्टिंग, सीएम योगी ने बजाई बेल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड जारी किए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ
  • कल एक्टर अक्षय कुमार से की मुलाकात
  • नोएडा फिल्म सिटी पर हस्तियों से चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई में हैं. वो आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड जारी किए जाने के मौके पर मौजूद रहे. इसके बाद सीएम योगी ने फिल्म जगत की हस्तियों और उद्योगपतियों से भी मुलाकात की. नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर चर्चा की और लोगों से सुझाव मांगे.

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपये के लखनऊ नगर निगम बॉन्ड का शुभारंभ किया. उत्तर भारत में किसी नगरीय निकाय की तरफ से म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है. लखनऊ के बाद गाजियाबाद, प्रयाग, वाराणसी, कानपुर सहित अन्य निगमों के भी बॉन्ड लाने की तैयारी है.

लखनऊ नगर निगम बॉन्ड जारी करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1997 में नगर निकायों को म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी, लेकिन उत्तर भारत में लखनऊ नगर निगम पहला नगर निकाय है जिसके लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किए गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे में यूपी में उद्योग के अवसर बढ़ाने का एजेंडा भी है. इस सिलसिले में उन्होंने उद्योगपति प्रणव अडानी से मुलाकात की. सीएम योगी आज डिफेंस कॉरिडोर के निवेशकों, फिल्मसिटी के निवेशकों और देश के कुछ और बड़े उद्योगपतियों के साथ मीटिंग करेंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सीएम योगी ने अक्षय कुमार से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं और इसलिए मुंबई दौरे के पहले दिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में बॉलीवुड के दिग्गजों से मुलाकात की. गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के पास फिल्म सिटी बनाने की योजना को लेकर सीएम योगी ने अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात के दौरान अक्षय कुमार को अयोध्या भूमि पूजन का प्रसाद भेंट किया. मुलाकात के बाद सीएम योगी ने ट्वीट किया, 'अक्षय कुमार से शिष्टाचार भेंट हुई. चलचित्र जगत के विभिन्न पहलुओं के संबंध में उनसे सार्थक विमर्श हुआ. अपने कार्य के प्रति उनकी समझ, लगन और रचनाधर्मिता युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है.'

नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण पर बहस
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मशहूर गायक कैलाश खेर से भी मुलाकात की. मुंबई से बाहर फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर शिवसेना में शामिल फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि बॉलीवुड मुंबई का अभिन्न हिस्सा है. यूपी में फिल्म सिटी के प्रस्ताव पर महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकात पाटिल का कहना है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को कोई हाथ नहीं लगाएगा, कुछ अच्छी फिल्म सुविधा देंगे, फिल्म शूटिंग वहां हो सकती है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement