महाराष्ट्र के दो शहरों में आज सरकारी एजेंसियों ने कार्रवाई की है. पहली कार्रवाई मुंबई के खार में हुई है. जहां हैबीटाट नाम का वो स्टूडियो है जिसमें कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपना वो शो किया था. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखी टिप्पणियां की थी.
दूसरी कार्रवाई नागपुर में हुई है. जहां नागपुर हिंसा के आरोप फहीम खान के दोमंजिला इमारत को नागपुर निगम के दस्ते ने तोड़ा है. नागपुर निगम ने फहीम खान पर इस बिल्डिंग के निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाया था.
मुंबई में स्टूडियो पर चला हथौड़ा
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक्स हैंडल पर इस पैरोडी वीडियो को शेयर किया था. इसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता बुरी तरह से भड़क गए थे. उन्होंने होटल यूनिकांटिनेंटल में स्थित हैबीटाट स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी.
इस मामले पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हम इस गाने की निंदा करते हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सीएम ने कहा कि कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए. फडणवीस ने कहा कि राज्य की जनता ने 2025 के चुनावों में दिखा दिया है कि असली शिवसेना कौन है और किसने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ाया है.
इसके बाद सुबह ही शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं ने इस जगह की चर्चा की थी और कुछ ही घंटों में यहां पर BMC ने अपनी तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि BMC ने एक्शन की वजह स्पष्ट नहीं की है. लेकिन इसे अवैध निर्माण बताया जा रहा है. इस होटल में BMC के कई अधिकारियों को हथौड़ों के साथ प्रवेश करते देखा गया.
BMC कार्यकर्ता यहां हथौड़ा लेकर पहुंचे इस इस स्टूडियो में अवैध निर्माण को धंसाया.
नागपुर में बुलडोजर एक्शन
बता दें कि नागपुर पुलिस ने माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के नेता फहीम खान पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. वह 17 मार्च को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुई हिंसा के लिए गिरफ्तार किए गए 100 से अधिक लोगों में से एक हैं.
सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले नागपुर नगर निगम ने खान को नोटिस जारी किया था, जिसमें विभिन्न खामियों और बिल्डिंग प्लान की मंजूरी (उनके घर के लिए) न होने का हवाला दिया गया था.
#WATCH | Maharashtra: House of Nagpur violence accused Faheem Khan being demolished in Nagpur. Police personnel are present at the spot. pic.twitter.com/RKzAFCokED
— ANI (@ANI) March 24, 2025
बता दें कि फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का नागपुर शहर अध्यक्ष है. उस पर आरोप है कि उसने यशोधरा नगर के संजय बाग कॉलोनी में प्लॉट नंबर 61/ए पर अवैध निर्माण कराया था.
एनएमसी ने पहले महिरुनिस्सा शमीम खान के नाम से एक नोटिस जारी किया था, जिसकी एक प्रति फहीम खान के घर पहुंचाई गई थी. इस नोटिस में फहीम खान और उसके परिजनों से कहा गया था कि एक सप्ताह के अंदर वे अपना अवैध निर्माण तोड़ लें, वरना नागपुर नगर निगम की ओर से बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी.
इसके बाद फहीम खान के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ है.
सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे नागपुर नगर निगम की तीन जेसीबी मशीनों ने यहां यशोधरा नगर इलाके के संजय बाग कॉलोनी में स्थित मकान को तोड़ना शुरू किया. इस दौरान पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा और ड्रोन से निगरानी की गई.
जिस इलाके में तोड़फोड़ की जा रही थी, वहां पूरी तरह से बैरिकेडिंग की गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार फहीम खान की मां के नाम पर पंजीकृत यह मकान नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (लीज) के एक भूखंड पर स्थित था और इसका पट्टा 2020 में समाप्त हो गया था.
सूत्रों के अनुसार इमारत के लिए कोई मंजूरी योजना नहीं थी और पूरा निर्माण अनधिकृत था. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई एमआरटीपी अधिनियम के तहत की जा रही है.
एनएमसी सूत्रों के अनुसार कार्रवाई से 24 घंटे पहले तोड़फोड़ का नोटिस दिया गया था. एमडीपी शहर प्रमुख खान फिलहाल जेल में बंद हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से 22 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संवाददाताओं ने पूछा था कि क्या उत्तर प्रदेश की तरह नागपुर में भी बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी? इस सवाल पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था, 'जब सही समय आएगा, तब कार्रवाई की जाएगी.'
इसके दो दिन बाद ही एनएमसी ने 'अवैध निर्माण' को गिराया है.
इसके अलावा इस हिंसा के एक और आरोपी यूसुफ शेख के घर को भी नागपुर निगम दस्ते ने गिरा गिया है.