scorecardresearch
 

कम्युनिस्ट नेता पंसारे और उनकी पत्नी को गोली मारी

सड़क टोल टैक्स के खिलाफ मुहिम की अगुवाई करने वाले वरिष्ठ भाकपा नेता गोविंद पी. पंसारे और उनकी पत्नी पर सुबह सागरमाला स्थित उनके घर के करीब, दो अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने गोली मार दी . जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये.

Advertisement
X

सड़क टोल टैक्स के खिलाफ मुहिम की अगुवाई करने वाले वरिष्ठ सीपीएम नेता गोविंद पी. पनसारे और उनकी पत्नी को सोमवार सुबह सागरमाला स्थित उनके घर के करीब, दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मार दी . दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब आठ बजे सैर पर निकले दंपति से दो अज्ञात हमलावरों ने पहले उनका हाल-चाल पूछा. उसके बाद उन पर चार राउंड गोलियां चला दी और फरार हो गए. पनसारे के गले और घुटने के पास दाईं टांग पर कुल तीन छर्रे लगे हैं.

घायल गोविंद पनसारे (82) और उनकी पत्नी को एस्टर आधार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पनसारे के मस्तिष्क में रक्त संचार करने वाली रक्त नलिकाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. उनके दिल की धड़कन और ब्लडप्रेशर भी स्थिर है. फिलहाल उनका ऑपरेशन चल रहा है. इस वक्त पनसारे की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है. सीएमओ ने कहा कि पनसारे की पत्नी उमा की खोपड़ी के दाईं तरफ फ्रेक्चर हुआ है. उनका भी इलाज जारी है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री राम शिंदे ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों की धरपकड़ के लिए राज्य में सभी मार्गो को बंद करने के आदेश दिए हैं.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement