बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई में शिकायत की गई है. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिरडी के साईं बाबा को लेकर विवादत बयान दिया था. इसी मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है.
पुलिस के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ दी गई शिकायत में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. उनके खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने शिकायत की गई है.
जानकारी के मुताबिक शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी युवा सेना के नेता और आदित्य ठाकरे के करीबी और शिरडी के साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने शिकायत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बयान को लेकर शिरडी में साई भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान साईं भक्तों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पिछले महीने मुंबई से सटे मीरा रोड में धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा था. अपने विरोधियों को चुनौती देते हुए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जिसे भी खुजली है, वह उनके पास चला आए. वे उसकी खुजली पर मरहम लगाकर उसे दूर कर देंगे.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि जो उनका विरोध कर रहे हैं, वह उनके पास आकर अर्जी लगाएं. वह एक-एक दाग बताएंगे. उन्होंने कहा कि जिसे उनमें पाखंड नजर आता है, वह उनके सामने आए. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि वह अपने लिए नहीं बल्कि, आने वाली पीढ़ी के लिए बोल रहे हैं. ताकि कोई मंदिर पर पत्थर ना फेंक सके.
ये भी देखें