शिवसेना द्वारा बीएमसी की 227 सीटों में से 114 सीटों पर चुनाव लड़ने की भाजपा की मांग के उलट उसे केवल 60 सीट देने की पेशकश करने के बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज गठजोड़ की संभावना को लेकर अपने पत्ते खोलने से इनकार कर दिया. हालांकि शिवसेना की ताजा पेशकश से भाजपा में नाराजगी है और उसके चुनाव प्रबंधक इसे पार्टी का ‘अपमान’ बता रहे हैं.
जहां ठाकरे ने कहा कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ होने वाली उनकी बातचीत के बाद लिया जाएगा, वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने कहा, "निकाय चुनाव के लिए भाजपा को 60 सीटों की पेशकश पर्याप्त है."
आपको बता दें कि 2012 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने 158 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 सीटें जीती थीं, वहीं भाजपा ने 69 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद 32 पर जीत हासिल की थी.
पहले दे रही थी 85 सीट
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही शिवसेना, बीजेपी को 80 से 85 सीटें देने को तैयार थी.