scorecardresearch
 

किसानों को मिला कांग्रेस और NCP का साथ, चक्का जाम के लिए दिया समर्थन 

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज संयुक्त किसान मोर्चा का राष्ट्रव्यापी चक्का जाम है. इस चक्का जाम को कांग्रेस और राकांपा ने समर्थन देने का फैसला किया है. 

Advertisement
X
चक्का जाम को मिला कांग्रेस और राकांपा का समर्थन (फोटो-PTI)
चक्का जाम को मिला कांग्रेस और राकांपा का समर्थन (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदर्शन में शामिल होंगे कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक
  • किसानों को मिल रहा राष्ट्रव्यापी समर्थन- बाळासाहेब थोरात

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को अब कांग्रेस और राकांपा का साथ मिलेगा. आज संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम में  मुंबई में एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक 4 बजे से शाम 6 बजे तक कुर्ला के उपनगरीय इलाके में होने वाले चक्का जाम विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राकांपा किसानों के विरोध का समर्थन करती है. पार्टी 6 फरवरी को राष्ट्रव्यापी चक्का जाम का समर्थन करेगी. राकांपा सुप्रीमो पहले ही केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठा चुके हैं और कृषि मंत्री के साथ-साथ देश के सामने तथ्यों को न रखने के लिए भी उनसे टकरा चुके हैं. शरद पवार ने कहा है कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों के साथ सही समय पर बात करे. उन्होंने कहा कि वार्ता में लंबा समय लग सकता है, लेकिन सही तथ्यों को देश के सामने रखने की जरूरत है. 

कांग्रेस नेता और राजस्व मंत्री बाळासाहेब थोरात पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में चक्का जाम में समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से किसान कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसी स्थिति है कि सरकार ने रास्तों को बंद कर दिया है, ताकि वे राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश न करें. लेकिन किसानों को राष्ट्रव्यापी समर्थन मिल रहा है. बता दें कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. इस बीच किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement