scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले महीने यानी नवंबर में महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की. कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें पदयात्रा में शामिल होने का न्योता दिया. कांग्रेस की भारत जोड़ी यात्रा 150 दिन में 3570 किमी की दूरी तय करेगी.

Advertisement
X
कांग्रेस नेताओं ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
कांग्रेस नेताओं ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले महीने यानी नवंबर में महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. साथ ही उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ठाकरे से उनके आवास मातोश्री में मुलाकात की.

Advertisement

इसके साथ ही कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद से भी मिला. कांग्रेस नेताओं ने उन्हें पदयात्रा में शामिल होने के लिए न्योता दिया. प्रतिनिधिमंडल में महाराष्ट्र के पार्टी प्रभारी एचके पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, राज्य के पूर्व प्रमुख बालासाहेब थोराट, मुंबई कांग्रेस प्रमुख भाई जगताप और पार्टी नेता विश्वजीत कदम, अमर राजुरकर, नसीम खान और संदीप तांबे शामिल रहे.

कांग्रेस की भारत जोड़ी यात्रा 150 दिन में 3,570 किमी की दूरी तय करेगी. पदयात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित यह यात्रा अब तक चार राज्य तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुजरी है.

भारत जोड़ो यात्रा नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक यहां एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और उनकी बेटी लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले पदयात्रा का स्वागत कर सकते हैं. यह दूसरा मौका होगा जब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में विपक्ष का कोई शीर्ष नेता नजर आएगा. इससे पहले 7 सितंबर को तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन को यात्रा शुरू होने पर कन्याकुमारी में राहुल गांधी को तिरंगा सौंपते हुए देखा गया था.

Advertisement


ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement