महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को शक्ति अभियान और इंदिरा गांधी फेलोशिप पर प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं के हित में काम नहीं हो रहा है. पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए जो काम नहीं किए वो राहुल गांधी करेंगे. नाना पटोले ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मणिपुर की समस्या को छोड़कर वह ईरान-इजरायल का युद्ध रुकवाने क्यों चले जाते हैं?'
'मोदी जी को राहुल गांधी का डर है'
नाना पटोले ने कहा, 'अभी भी देश में महिलाओं के हित में काम नहीं किया जा रहा है, जो काम मोदी महिलाओं के लिए नहीं कर रहे, वो राहुल गांधी करेंगे.' हरियाणा चुनाव एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा, 'हरियाणा में बीजेपी का हाल देख ही रहे हैं. हरियाणा के लोगों ने हमें समर्थन दिया है. अब देश में परिवर्तन की लहर देखने को मिल रही है.'
चेंबूर की आग पर नाना पटोले ने कहा, 'महाराष्ट्र में कई जगह आग और ब्लास्ट देखने को मिल रहे हैं. कहीं भी सर्टिफिकेशन सिस्टम नहीं रहा. सभी पैसे खाकर, कमीशन देकर बैठे हैं और आम लोगों की जान जा रही है.' उन्होंने कहा कि 'मोदी जी को राहुल गांधी का डर है और ये देश की जनता जानती है.'
'बीजेपी ने किया था महिला आरक्षण बिल का विरोध'
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर नाना पटोले ने बताया, 'सब ठीक हो रहा है, सब अच्छा होगा. नवरात्रि का समय है और हम स्त्री शक्ति को और मजबूत कर रहे हैं. एक साल पहले कांग्रेस की ओर से इंदिरा गांधी फेलोशिप शुरू की गई थी. आज से महाराष्ट्र में भी ये योजना शुरू की जा रही है. महिला आरक्षण का बिल सोनिया गांधी लेकर आई थीं, ये वही बीजेपी है जिसने उस समय इस बिल का विरोध किया था और अब इसे दोबारा पास किया गया.'
'क्या मणिपुर देश का हिस्सा नहीं हैं?'
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी बांटने का काम करते हैं, ये उनका स्टाइल है. कांग्रेस को गाली देना, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को गली देना ही उनकी राजनीति है. राहुल गांधी के सवाल का जवाब दीजिए. क्या मणिपुर देश का हिस्सा नहीं हैं? ये सारी समस्या छोड़कर वो ईरान-इजरायल का युद्ध खत्म करने क्यों चले जाते हैं.' उन्होंने कहा, 'मोहन भागवत बोल रहे हैं कि बीजेपी की सरकार में हिंदू असुरक्षित हैं. मतलब वो जिस पार्टी को समर्थन दे रहे हैं, वही पार्टी हिंदुओं को बांटने का काम कर रही है.'