scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक की स्वास्थ्यकर्मी को धमकी, 'मैं तुम्हें मारूंगा, तुम राजनीति कर रहे हो'

ये सब इसलिए हुआ क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारी अजय डवले ने विधायक के चुनावी क्षेत्र में आरटी पीसीआर टेस्टिंग शुरू करवा दी थी, लेकिन इस बारे में विधायक को सूचित नहीं किया गया.

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक रंजीत कांबले
कांग्रेस विधायक रंजीत कांबले
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस विधायक की स्वास्थ्यकर्मी को धमकी
  • विधायक का ऑडियो क्लिप सामने आया
  • पुलिस ने दर्ज किया केस, डॉक्टरों में गुस्सा

महाराष्ट्र से कांग्रेस विधायक रंजीत कांबले के एक ऑडियो क्लिप ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. आरोप लगा है कि विधायक ने एक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बदसलूकी की है. उन्हें गालियां दी हैं और मारने-पीटने की धमकी भी दी गई है. ये सब इसलिए हुआ क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारी अजय डवले ने विधायक के चुनावी क्षेत्र में आरटी पीसीआर टेस्टिंग शुरू करवा दी थी, लेकिन इस बारे में विधायक को सूचित नहीं किया गया.

Advertisement

इसी मुद्दे पर बहस शुरू हो गई और फोन पर ही कांग्रेस विधायक ने उस स्वास्थ्य अधिकारी को खूब खरी खोटी सुना दी. वायरल ऑडियो में विधायक कहते सुनाई दे रहे हैं- तुम मेरे चुनावी क्षेत्र में टेस्ट करवा रहे हो, लेकिन मुझे बताना जरूरी नहीं समझा. पहले बिना पूछे लॉकडाउन और अब टेस्टिंग. मेरे साथ राजनीति कर रहे हो. मैं तुम्हें मारूंगा. लॉकडाउन के दौरान तुम ऐसे कैसे टेस्ट करवा सकते हो. जब से ये ऑडियो क्लिप सामने आया है, रंजीत कांबले के खिलाफ लोगों का गुस्सा तो फूटा ही है, महाराष्ट्र स्टेट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी कार्रवाई की मांग कर दी है. डॉक्टर ने बैनर लेकर सिविल अस्पताल में मौन विरोध प्रदर्शन भी किया है. इस घटना ने मेडिकल सर्कल को आक्रोशित कर दिया है.

क्लिक करें- 'कोरोना संकट में पीएम मोदी की कड़ी मेहनत' BJP नेताओं-मंत्रियों की मुहिम-विपक्ष का हमला 

Advertisement

विधायक की गिरफ्तारी की मांग

इस घटना के सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है. वर्धा से सांसद रामदास तडास ने भी रंजीत कांबले के इस रवैये की आलोचना की है. उन्होंने विधायक की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए कहा है कि यह कांग्रेस सांसदों के लिए उचित नहीं है. वे पांच बार चुने गए हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हैं. एक अनुभवी सांसद के लिए उनका अपमान करना सही नहीं है. कांग्रेस पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. वैसे अब पुलिस की तरफ से एक्शन शुरू तो हो गया है. मामले के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब विधायक के खिलाफ कितनी कड़ी कार्रवाई होती है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है.

महाराष्ट्र में कम होता कोरोना कहर

वैसे महाराष्ट्र में स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत की वजह से ही कोरोना काबू में आता दिख रहा है. राज्य में मामले भी अब कम होने लगे हैं और मौतें भी पहले के मुकाबने कम हुई हैं. इस सुधार का श्रेय उन डॉक्टरों और स्वास्थय कर्मियों को ही जाना चाहिए जिन्होंने अपने परिवार को छोड़ दूसरों की मदद करने की ठानी और लगातार अस्पतालों में ड्यूटी दी. लेकिन इस मेहनत के बीच रंजीत कांबले का इस अंदाज में किसी स्वास्थ्यकर्मी से गाली-गलौज करना कई तरह के सवाल खड़े कर जाता है. (रिपोर्ट- सुरेंद्र रामटेके )

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement