scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: विधानसभा में कागज का कचरा फेंकने पर कांग्रेस विधायक निलंबित

कांग्रेस विधायक असलम शेख को महाराष्ट्र विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने सदन में कागज का कचरा नहीं फेंकने के आसन के निर्देश को मानने से इंकार कर दिया.

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक असलम शेख
कांग्रेस विधायक असलम शेख

Advertisement

कांग्रेस विधायक असलम शेख को महाराष्ट्र विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने सदन में कागज का कचरा नहीं फेंकने के आसन के निर्देश को मानने से इंकार कर दिया.

विरोध के दौरान फेंक रहे थे कागज
मलाड पश्चिम का प्रतिनिधित्व करने वाले शेख शिवसेना के एक विधायक द्वारा महद में एक झील को कथित तौर पर पवित्र कराए जाने का विरोध कर रहे थे. विरोध करते हुए वे कागज फाड़-फाड़कर सदन में फेंक रहे थे.

बात न मानने पर किया गया निलंबित
आसन पर मौजूद योगेश सागर ने इस पर आपत्ति की और शेख से कहा कि वे सदन में कचरा डालना बंद करें. जब शेख ने उनकी बात नहीं मानी, तो सागर ने कांग्रेस विधायक को दिन भर के लिए सदन से निलंबित कर दिया.

Advertisement
Advertisement