कांग्रेस विधायक असलम शेख को महाराष्ट्र विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने सदन में कागज का कचरा नहीं फेंकने के आसन के निर्देश को मानने से इंकार कर दिया.
विरोध के दौरान फेंक रहे थे कागज
मलाड पश्चिम का प्रतिनिधित्व करने वाले शेख शिवसेना के एक विधायक द्वारा महद में एक झील को कथित तौर पर पवित्र कराए जाने का विरोध कर रहे थे. विरोध करते हुए वे कागज फाड़-फाड़कर सदन में फेंक रहे थे.
बात न मानने पर किया गया निलंबित
आसन पर मौजूद योगेश सागर ने इस पर आपत्ति की और शेख से कहा कि वे सदन में कचरा डालना बंद करें. जब शेख ने उनकी बात नहीं मानी, तो सागर ने कांग्रेस विधायक को दिन भर के लिए सदन से निलंबित कर दिया.