लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चाहती है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उसकी यह सहयोगी पार्टी उसे ज्यादा सीटें दे. एनसीपी नेताओं की बैठक में यह बात सामने आई है और इस बैठक में शरद पवार भी मौजूद थे.
एनसीपी प्रमुख ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया. इस चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी महाराष्ट्र में अपनी सत्ता बचाने की कोशिश करेंगे. इस बीच एनसीपी की ओर से कांग्रेस पर हमले भी जारी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल का कहना है कि बीजेपी के नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस ने कोई भी मजबूत चेहरा प्रधानमंत्री के तौर पर जनता के सामने नहीं रखा और यही यूपीए की हार का एक बड़ा कारण रहा.
मीटिंग के बाद एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘हालिया लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन के आधार पर हम ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.’ मलिक ने कहा, ‘सीटों के बंटावारे के मुद्दे पर चर्चा के लिए दोनों पार्टियों को बैठक बुलानी चाहिए. उन्होंने कहा हमारा मानना है कि हमें अपनी ताकत के आधार पर सीटें मिलनी चाहिए.’ इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एनसीपी ने चार सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस महज दो सीट ही जीत पाई. 2009 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी 114 और कांग्रेस 174 सीटों पर लड़ी थी. राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं.