scorecardresearch
 

कर्मचारी से चप्पल उठवाने पर घिरीं पंकजा मुंडे, बोलीं- 'मीडिया को मेरा नंगे पैर चलना नहीं दिखता'

महाराष्ट्र में चिक्की घोटाले की आरोपी मंत्री पंकजा मुंडे नए विवाद में घिर गई हैं. हाल ही में प्रदेश में सूखा प्रभावित इलाकों में दौरे पर उनके स्टाफ का एक सदस्य उनकी चप्पलें हाथों में लिया दिखाई दिया.

Advertisement
X
Pankaja Munde
Pankaja Munde

महाराष्ट्र में चिक्की घोटाले की आरोपी मंत्री पंकजा मुंडे नए विवाद में घिर गई हैं. हाल ही में प्रदेश में सूखा प्रभावित इलाकों में दौरे पर उनके स्टाफ का एक सदस्य उनकी चप्पलें हाथों में लिया दिखाई दिया.

Advertisement

विपक्ष ने इसे पद का गलत इस्तेमाल बताते हुए प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री मुंडे को आड़े हाथों लिया. हालांकि मुंडे ने यह कहते हुए अपने बचाव की कोशिश की कि वह व्यक्ति सरकारी नौकर नहीं था और उसे उन्होंने अपनी निजी नौकरी पर रखा हुआ है.

दरअसल पंकजा मुंडे परभणी जिले के सोनपेठ इलाके के दौरे पर थीं. तभी रास्ते में कीचड़ वाली सड़क देखकर उन्होंने अपनी चप्पलें निकाल दीं और नंगे पैर ही आगे बढ़ने लगीं. ये चप्पलें मुंडे के स्टाफ के एक शख्स ने उठाकर हाथ में ले लीं. ये तस्वीरें न्यूज चैनलों पर आईं और मामले ने तूल पकड़ लिया.

मेरा नंगे पैर चलना मीडिया को नहीं दिखता: पंकजा
बुधवार शाम अपनी सफाई में उन्होंने कहा, 'मीडिया ने सिर्फ यह देखा कि मैंने चप्पलें उतारीं और किसी ने उठा लीं. लेकिन मीडिया ने यह नहीं देखा कि वहां नंगे पैर चलते हुए मैंने कितनी परेशानी झेली? कीचड़ वाला रास्ता देखकर मैंने चप्पल उतार दी और नंगे पैर चलने लगी. मुझे बाद में पता लगा कि किसी ने मेरी चप्पल उठा ली थी और वह शख्स मेरा निजी कर्मचारी था, सरकारी कर्मचारी नहीं. असली खबर सूखा और किसानों की हालत है.'

Advertisement

उन्होंने ट्विटर पर भी तस्वीरें जारी करके लिखा, 'जूम करके देखिए मैं नंगे पैर हूं क्योंकि मेरी चप्पल कीचड़ में धंस गई थी. इसलिए मैं बिना चप्पल के ही आगे बढ़ गई.'

Advertisement
Advertisement