scorecardresearch
 

MLA ने दिया गोवा में 'बिकिनी बीच' का आइडिया, मचा सियासी बवाल

गोवा में एक विधायक के 'बिकिनी बीच' बनाने के सुझाव पर सियासी बवाल मचना शुरू हो गया है. राज्य के महाराष्ट्रवादी गोमंकर पार्टी के विधायक लावू मामलेदार ने गोवा में 'प्रवेश शुल्क वाले विशेष बीच' बनाए जाने की मांग रखी है जहां महिलाओं को बिकिनी पहनने की अनुमति होगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गोवा में एक विधायक के 'बिकिनी बीच' बनाने के सुझाव पर सियासी बवाल मचना शुरू हो गया है. राज्य के महाराष्ट्रवादी गोमंकर पार्टी के विधायक लावू मामलेदार ने गोवा में 'प्रवेश शुल्क वाले विशेष बीच' बनाए जाने की मांग रखी है जहां महिलाओं को बिकिनी पहनने की अनुमति होगी.

Advertisement

कांग्रेस ने इस मामले ने इस मामले को सियासी रंग देते हुए शनिवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि महिलाओं पर प्रतिबंध और बिकिनी पहनने पर रोक लगाना सरकार की एक चाल है, क्योंकि सरकार गोवा के समुद्री तटों का निजीकरण करना चाहती है.

कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, 'ऐसे बयान देकर वे महिलाओं की स्वतंत्रता छीननकर उन पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं.'

गौरतलब है कि महाराष्ट्रवादी गोमंकर पार्टी (एमजीपी) के विधायक लावु मामलेदार ने गुरुवार को विधानसभा में कहा था कि गोवा में एक हजार से दो हजार रुपये के प्रवेश शुल्क वाले 'विशेष बिकिनी समुद्रतट' बनाए जाने चाहिए.

मामलेदार ने कहा, 'इससे सरकार को राजस्व भी मिलेगा.' उन्होंने कहा कि प्रवेश शुल्क वाले 'बिकिनी समुद्रतटों' से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

दूसरे तरफ गोवा सरकार ने इस पूरे मामले ये पल्ला झाड़ लिया है. राज्य के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने कहा कि ये मामलेदार की निजी बयान है और इससे सरकार का कोई लेना देने नहीं है. इससे पहले, मामलेदार के सहयोगी और जनकल्याण विभाग के मंत्री सुदीन धवलीकर के विवादित बयान ने हचलल मचा दी थी, जिसमें पिछले महीने उन्होंने बिकिनी, मिनी स्कर्ट और पबों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी और कहा था कि ये भारतीय संस्कृति के खिलाफ है.

Advertisement
Advertisement