scorecardresearch
 

'महायुति में बनी सहमति, 80 फीसदी सीट शेयरिंग फाइनल', बोले बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति की सरकार है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम हैं. आम चुनाव में भी तीनों दल एकसाथ मैदान में उतरे थे.

Advertisement
X
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले. (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इस बीच, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महायुति गठबंधन के घटक शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी में आपसी सहमति बन गई है. विधानसभा चुनाव के लिए 70 से 80 फीसदी सीटों पर सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है. बावनकुले ने कहा, चुनाव लड़ने पर सभी सहयोगी दल आम सहमति पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति की सरकार है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम हैं. आम चुनाव में भी तीनों दल एकसाथ मैदान में उतरे थे.

जिताऊ उम्मीदवारों पर लगाया जाएगा दांव

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बावनकुले ने संकेत दिया कि चुनाव टिकट वितरण में जीतने की संभावना ही आखिरी पैमाना होगा. उन्होंने कहा, महायुति के तीन नेताओं (एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार) को संख्याओं का हवाला देने के बजाय एकजुट होकर चुनाव जीतने की कसम खाने के लिए बधाई दी जानी चाहिए. हम जीतने योग्य उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर सहमत होंगे.

जल्द ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे महायुति के नेता

बावनकुले यहां डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी द्वारा कथित तौर पर 70 से 80 सीटों पर दावा करने के बारे में सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, 70 से 80 फीसदी सीटों पर सहमति बन गई है और महायुति नेता जल्द ही एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. 

Advertisement

'राहुल गांधी के बयान पर जवाब दें...'

बावनकुले ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे से रिजर्वेशन हटाने के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर जवाब देने के लिए कहा. बावनकुले का कहना था, राहुल गांधी वर्तमान आरक्षण को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. मराठा कोटा का क्या होगा? जारांगे को राहुल गांधी की टिप्पणियों का जवाब देना चाहिए. उन्होंने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.

'जल्द ही सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जाएगा'

इससे पहले सोमवार को उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, महायुति सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है.

वर्तमान विधानसभा में बीजेपी 103 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. उसके बाद शिवसेना 40, एनसीपी 41, कांग्रेस 40, शिवसेना (यूबीटी) 15, एनसीपी (शरद पवार) 13 और अन्य 29 हैं. कुछ सीटें खाली हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement