बहुस्तरीय मार्केटिंग फर्म 'क्यूनेट' के कथित नेतृत्व में हुए 425 करोड़ रुपये के घोटाले में गुरुप्रीत सिंह नाम के शिकायतकर्ता ने अभिनेता बोमन ईरानी और उनके बेटे दानिश ईरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पहले ही पूर्व विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन माइकल फरेरा और चार अन्य के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किए जा चुके हैं.
अभी तक इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बोमन ईरानी पर आरोप है कि क्यूनेट के कथित 425 करोड़ रुपये के घोटाले को उन्होंने प्रोमोट किया और लोगों को गुमराह किया. बोमन ईरानी के साथ-साथ उनके बेटे दानिश ईरानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है.
दानिश पर आरोप है की उन्होंने क्यूनेट के साथ मिलकर कई करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया है. मुंबई पुलिस पहले ही फरेरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है. फरेरा एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी क्यूनेट के 425 करोड़ रुपये के घोटाले से जु़ड़े मामले में पुलिस के सामने हाजिर होने में नाकाम रहे थे. इस कंपनी में फरेरा की हिस्सेदारी है.
पुलिस ने उन्हें तीन हफ्ते पहले पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. इससे पहले इस सिलसिले में क्यूनेट के नौ टीम लीडरों को निवेशकों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. निवेशकों को फर्जी तरीके से मैग्नेटिक डिस्क, हर्बल प्रोडक्ट की बिक्री, चिट्स और मनी सर्कुलेशन कर पैसा बनाने का लालच दिया गया था.
क्यूनेट पर अपने मल्टी लेवल मार्केटिंग के लिए प्रतिबंधित बाइनरी पिरामिड बिजनेस मॉडल के इस्तेमाल का भी आरोप है. इसके जरिये निवेशकों को लुभाया जाता था. आरोपियों पर प्राइज, चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम (बैनिंग) एक्ट, 1978 के तहत केस बनाया गया है.