scorecardresearch
 

आर्यन केस से चर्चा में आए Cordelia Cruise पर कोरोना का कहर, 66 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

इसी क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान एनसीबी की छापेमारी में आर्यन खान अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के साथ पकड़े गए थे. मामला सामने आने के बाद क्रूज चर्चा का विषय बन गया था. सारी सुविधाओं से लैस Cordelia cruise ship अंदर से एक आलीशान होटल का तरह है. 

Advertisement
X
क्रूज पर 66 कोरोना पॉजिटिव के साथ निगेटिव यात्री भी हैं.
क्रूज पर 66 कोरोना पॉजिटिव के साथ निगेटिव यात्री भी हैं.

आर्यन केस से चर्चा में आया Cordelia Cruise कोरोना का सेंटर बन गया. क्रूज पर सवार 66 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दरअसल, इसी क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान एनसीबी की छापेमारी में आर्यन खान अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के साथ पकड़े गए थे. मामला सामने आने के बाद क्रूज चर्चा का विषय बन गया था. सारी सुविधाओं से लैस Cordelia cruise ship अंदर से एक आलीशान होटल का तरह है. 

Advertisement

कॉर्डेलिया क्रूज शिप 66 कोरोना पॉजिटिव को लेकर गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो गई है. क्रूज पर कोरोना पॉजिटिव के साथ निगेटिव यात्री भी हैं जिन्होंने आजतक से मदद मांगते हुए मुद्दे को सामने लाने की मांग की है.

क्रूज पर सवार जसवीर सिंह अपने बेटा-बेटी और भाई के साथ सवार हैं. जसवीर ने बताया कि वे इस चिंता में हैं कि हमारा क्या होगा. उन्होंने बताया कि चालक दल समेत जब 66 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो हमें (जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है) गोवा में क्यों नहीं उतरने दिया गया.

गोवा में ही कोविड पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटाइन या आइसोलेशन वार्ड में क्यों नहीं ले जाया गया? अगर रास्ते में पॉजिटिव मरीजों को इलाज की जरुरत होगी तो उन्हें कौन देखेगा?

जसवीर ने बताया कि चालक दल के एक सदस्य के साथ 66 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कई लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी है. अब कोरोना पॉजिटिव के साथ हम यात्रा कर रहे हैं, हमारा क्या होगा? उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीज लॉबी में घूम रहे थे. उनकी वजह से हम सब भी कोरोना पॉजिटिव हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि गोवा सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों का ये रवैया बेहद लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना है. उनका कहना था कि क्रूज पर सवार सभी लोग भारत से हैं, हम न तो एलियन हैं और न ही अलग देश से हैं.

Advertisement

अब उठ रहे ये सवाल...

कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद मरीजों को गोवा में क्यों नहीं उतारा गया?
पॉजिटिव मरीजों को अलग कर आइसोलेट क्यों नहीं किया गया?
मुंबई में क्रूज पर एक साथ 2 हजार लोगों को सवार होने की अनुमति कैसे मिली?
जब वे क्रूज पर सवार हुए तो उनकी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट क्या थी?
गोवा सरकार की जिम्मेदारी और मुंबई प्रशासन पर उठ रहे सवाल

जब क्रूज मुंबई पहुंचेगा तब क्या होगा...

बीएमसी यात्रियों के चेकअप के लिए स्थानीय सहायक नगर आयुक्त और डॉक्टरों की टीमें तैनात करेगा
जो पहले से पॉजिटिव हैं, उन्हें क्वारैंटाइन के चार विकल्प दिए जाएंगे...

  • क्रूज पर ही क्वारैंटाइन होना चाहते हैं
  • होटल में शिफ्ट होना चाहते हैं
  • भायाखला में बीएमसी की कोविड सेंटर में शिफ्ट होना चाहते हैं
  • कंडिशन के मुताबिक, हॉस्पिटल में शिफ्ट होना चाहते हैं

 बाकी सभी यात्रियों और क्रूज कर्मचारियों को टेस्ट कराना होगा, रिपोर्ट आने तक वे क्रूज पर ही रहेंगे

  • जो निगेटिव होंगे उन्हें जाने दिया जाएगा
  • जो पॉजिटिव होंगे उन्हें ऊपर बताए गए 4 विकल्प दिए जाएंगे.

वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिडेट के सीईओ ने क्या कहा....

वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ (CEO) और अध्यक्ष जुर्गन बैलोम ने कहा कि कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) डीजी शिपिंग और कोरोना के सभी नियमों का पालन करता है. सितंबर 2021 के बाद से सभी क्रू मेंबर और यात्रियों का 48 घंटे पहले का आरटीपीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट लिया जाता है. डबल डोज वाले क्रू मेंबर और यात्रियों का भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लिया जाता है. सितंबर 2021 से कॉर्डेलिया क्रूज पर एक ही चालक दल है जो हमेशा क्रू पर ही रहता है. डीजी शिपिंग के निर्देशों के अनुसार, काम शुरू करने के बाद से वे कभी भी क्रू से नीचे नहीं आए हैं. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट के तहत क्रू मेंबर 4-6 महीने क्रूज पर ही रहते हैं. पिछले रविवार को क्रूज पर सवार सभी यात्रियों ने बोर्डिंग के समय आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दी थी. एक क्रू मेंबर में कोरोना के हल्के लक्षण दिखे थे लेकिन उसे तक्काल क्रूज से अलग कर दिया गया था. इसके बाद फिर से सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स का कोरोना टेस्ट किया गया था. इस दौरान कुछ यात्रियों और चालक दल के एक मेंबर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने कहा कि मैं फिर से दोहराता हूं कि हल्के लक्षण वाले मेंबर को तत्काल आइसोलेट कर दिया गया था. मतलब साफ है कि हल्के लक्षण वाले क्रू मेंबर को किसी के सामने न तो देखा गया था और न ही कोई उसके पास गया था. जितने भी यात्रियों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं वे सभी एसेप्टोमैटिक हैं. हम अपने यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हैं. इसके बाद भी ये घटना अप्रत्याशित है.


बता दें कि क्रूज एक जनवरी को मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था. सभी यात्री नए साल का जश्न और छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचे थे. यहां आने पर पता चला कि कुल 66 लोग कोरोना संक्रमित हैं जिसके बाद क्रूज को मोरमुगाओ पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास खड़ा कर दिया गया और यात्रियों को कहा गया कि जब तक गोवा प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलती है, कोई क्रूज से नीचे नहीं उतरेगा. फिलहाल, अब क्रूज को वापस गोवा से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement