scorecardresearch
 

Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 949 नए केस, 6 की मौत

महाराष्ट्र में आज कोविड के 949 नए मामले सामने आए, जबकि 6 की मौत हो गई. उधर, दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मौजूदा समय में दिल्ली NCR के 45% घरों के परिवार का एक या उससे अधिक सदस्य बीमार है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. राज्य में आज कोविड के 949 नए मामले सामने आए, जबकि 6 की मौत हो गई. मौजूदा समय में COVID का प्रमुख रूप Omicron XBB.1.16 से ज्यादातर मरीज पीड़ित हैं. कुल 681 मामले इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए. इस वैरिएंट से 4 मौतें दर्ज की गईं. आज यानी 18 अप्रैल तक राज्य में 6118 एक्टिव केस हैं.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मौजूदा समय में दिल्ली NCR के 45% घरों के परिवार का एक या उससे अधिक सदस्य बीमार है.

एक सर्वे में ये जानकारी सामने आई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 30 मार्च से लेकर 17 अप्रैल तक लगभग तीन हफ्तों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 430 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. इन 19 दिनों में दिल्ली में COVID-19 के 13,200 से अधिक मामले दर्ज किए हैं. साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या रविवार को 5,297 थी. 

दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1537 नए मामले सामने आए, जबकि 4 की मौत हो गई. आज 5791 टेस्ट हुए और पॉजिटिविटी रेट 26.54 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से आज 794 मरीज ठीक हो गए. फिलहाल दिल्ली में 5714 सक्रिय मामले हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 1,017 COVID-19 मामले दर्ज किए गए, जबकि पॉजिटिविटी दर बढ़कर 32.25 प्रतिशत हो गई, जो कि 15 महीनों में सबसे अधिक है.

बंगाल में एडवाइजरी जारी
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए बंगाल सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भीड़ या सामूहिक समारोहों से बचने की सलाह दी गई है. लोगों को मास ट्रांजिट में यात्रा के दौरान मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इसके अलावा बार-बार साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने को कहा गया है.

कोविड पॉजिटिव पाए जाने वालों को एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. सामान्य सहायता के लिए स्टेट हेल्पलाइन नंबर 14416 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7633 नए केस मिले हैं. इस दौरान महामारी से 11 लोगों की जान गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.62% हो गया है. इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 9,111 मामले सामने आए थे. इतना ही नहीं 27 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. पिछले 24 घंटे में देश में 6,702 लोग ठीक हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस 61,233 हो गए हैं. इससे पहले सोमवार को एक्टिव केस 60,313 थे. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.68 प्रतिशत है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement