देश की मायानगरी मुंबई में पिछले कई दिनों से कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज फिर संक्रमित मरीजों का ग्राफ नीचे गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6149 नए मामले मिले हैं और सात लोगों की मौत हो गई है. वैसे सोमवार की तुलना में मामलों में मामूली बढ़त देखने को मिली है. कल मुंबई में कोरोना के 5956 केस दर्ज हुए थे.
अब कम मामले को देखते हुए कहा जा रहा है कि मुंबई में कोरोना का पीक गुजर चुका है. लेकिन कम टेस्टिंग को लेकर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. जब से ICMR ने टेस्टिंग गाइडलाइन को बदला है, हर राज्य में समान ट्रेंड देखने को मिला है. मामले तो कम हुए हैं लेकिन उसके साथ-साथ टेस्टिंग में भी भारी कमी देखने को मिली है. आज मुंबई में कुल 47,700 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. रीकवरी रेट 94 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
वैसे इस कम टेस्टिंग पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने तल्ख अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि मुंबई में कोरोना टेस्टिंग कम नहीं की गई है. पूरे महाराष्ट्र में दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा टेस्टिंग हो रही है. वहीं जब उनसे सवाल सार्वजनिक स्थलों के खोले जाने पर पूछा थो उन्होंने कहा कि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. हर फैसला ICMR और WHO की गाइलाइन के मुताबिक लिया जाएगा.
मुंबई के अलावा अभी दिल्ली में भी कोरोना मामले कम होते दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11684 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर में भी गिरावट देखने को मिली है. अब राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 22.47% पर पहुंच गया है. लेकिन दिल्ली में मौत का ग्राफ अभी भी चिंता में डालने वाला साबित हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 38 लोगों ने दम तोड़ दिया है.