मायानगरी मुंबई में कोरोना का विस्फोटक रूप अब शांत पड़ गया है. कई दिनों बाद मामलों में गिरावट भी देखने को मिल रही है और संक्रमण दर भी काबू में आ गया है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1815 केस सामने आए हैं और 10 लोगों ने दम तोड़ा है.
लेकिन दिल्ली की तरह मुंबई में भी कोरोना टेस्टिंग कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में 34227 लोगों के टेस्ट किए गए हैं. ऐसे में जो टेस्टिंग कभी 90 हजार तक के पार चल रही थी, अब 40 हजार के भी नीचे चली गई है. लेकिन प्रशासन ये मानने से इनकार करता है कि टेस्टिंग किसी तरह से भी कमी की गई है. अभी इस समय मुंबई में कुल 3474 मरीज कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. आज ही 293 नए मरीजों को भर्ती किया गया है.