scorecardresearch
 

Mumbai में कम होने लगा Corona का खौफ! 24 घंटे में आए सिर्फ 1815 केस

मायानगरी मुंबई में कोरोना का विस्फोटक रूप अब शांत पड़ गया है. कई दिनों बाद मामलों में गिरावट भी देखने को मिल रही है और संक्रमण दर भी काबू में आ गया है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1815 केस सामने आए हैं और 10 लोगों ने दम तोड़ा है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई दिनों बाद मामलों में गिरावट भी देखने को मिल रही है
  • दिल्ली की तरह मुंबई में भी कोरोना टेस्टिंग कम हो रही है

मायानगरी मुंबई में कोरोना का विस्फोटक रूप अब शांत पड़ गया है. कई दिनों बाद मामलों में गिरावट भी देखने को मिल रही है और संक्रमण दर भी काबू में आ गया है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1815 केस सामने आए हैं और 10 लोगों ने दम तोड़ा है.

Advertisement

लेकिन दिल्ली की तरह मुंबई में भी कोरोना टेस्टिंग कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में 34227 लोगों के टेस्ट किए गए हैं. ऐसे में जो टेस्टिंग कभी 90 हजार तक के पार चल रही थी, अब 40 हजार के भी नीचे चली गई है. लेकिन प्रशासन ये मानने से इनकार करता है कि टेस्टिंग किसी तरह से भी कमी की गई है. अभी इस समय मुंबई में कुल 3474 मरीज कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. आज ही 293 नए मरीजों को भर्ती किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement