scorecardresearch
 

कोरोना: तीसरी लहर को लेकर BMC की तैयारियां तेज, बच्चों के डॉक्टरों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

बीएमसी ने बच्चों के डॉक्टरों को स्पेशल ट्रेनिंग देने का फैसला किया है जिससे वो कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान इस महामारी का डटकर मुकाबला कर सकें.

Advertisement
X
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए बीएमसी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. (फाइल फोटो)
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए बीएमसी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चों के डॉक्टरों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग
  • स्लम इलाकों में साफ-सफाई पर जोर
  • BMC ने तीसरी लहर के मद्देनजर तेज की तैयारियां

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही बृहन्मुंबई नगर निगम ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. बीएमसी ने बच्चों के डॉक्टरों को स्पेशल ट्रेनिंग देने का फैसला किया है जिससे वो कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान इस महामारी का डटकर मुकाबला कर सकें.

Advertisement

निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने निगम स्तर के स्वास्थ्य पदों पर काबिज कर्मचारियों को होम विजिट के आदेश दिए हैं. इसके अलावा स्लम इलाकों में, पब्लिक टॉयलेट, और सार्वजनिक प्रांगण में और ज्यादा साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं.

बीएमसी ने फैसला किया है कि एक एक्शन प्लान लागू किया जाएगा और सर्किल डिप्टी कमिश्नर इसकी प्रगति की जांच करेंगे. बीएमसी का कहना है कि कोरोना संबंधी एहतियाती उपाय बीएमसी में लागू किए गए हैं. मुंबई के लोगों ने भी अच्छा सहयोग किया है. यही वजह है कि कोरोना की दूसरी लहर को भी ठीक से मैनेज कर लिया गया.विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है. इसका खतरा बच्चों को ज्यादा है. इसलिए बीएमसी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

प्रशासनिक इकाइयों को दिए गए हैं ये निर्देश

परिषद के सभी असिस्टेंट कमिश्नरों को अपने संबंधित क्षेत्रों में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों को स्पेशल ट्रेनिंग दिलाने के लिए कहा गया है. इसके लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.  यह प्रोग्राम बैच में आयोजित करने के लिए कहा गया है ताकि लोगों के बीच सुरक्षित दूरी बनी रहे. ऐसे प्रोग्राम परिषद के मेडिकल कॉलेजों के संबंधित विभाग के एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में आयोजित किए जाएंगे. जरूरी  प्लानिंग की जिम्मेदारी परिषद के डायरेक्टर (मेडिकल एजुकेशन एंड मेजर हॉस्पिटल) को दी गई है. डॉ.रमेश भारमाल को इस टास्क के लिए चुना गया है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement