देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इन दिनों कोरोना के कहर से जूझ रही है. महाराष्ट्र देश में कोरोना से प्रभावित सबसे बड़ा राज्य है और मुंबई पर इसका असर है. मंगलवार को मुंबई में 8 हज़ार के करीब कोरोना के नए केस रिपोर्ट किए गए थे. वहीं आज मुंबई में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 54 लोगों की मौत हुई है. मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के बीच आज रात 8 बजे से नई पाबंदियां भी लागू हो रही हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के 58952 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 58,952 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 278 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,070 है. मौजूदा समय में 34,55,206 लोग होम क्वारंटीन में हैं. वहीं, 28,494 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं.
अबतक महाराष्ट्र पुलिस के 373 जवानों की कोरोना से मौत
कोरोना के चलते महाराष्ट्र पुलिस के 373 जवान अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं. 10,304 पुलिसकर्मी क्वारंटीन में हैं. महाराष्ट्र पुलिस में अबतक 10304 सक्रिय मामले हैं. वहीं, अबतक महाराष्ट्र पुलिस के कुल 36, 728 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
मुंबई में कोरोना का हाल:
मंगलवार को सामने आए करीब आठ हजार मामलों के बीच आज मुंबई में कोरोना के और ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 9925 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के चलते 54 मरीजों की मौत हो गई है. शहर में फिलहाल 995 इमारतें सील हैं.
उधर, महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडे का कहना है कि पिछले साल पाबंदियों के दौरान पास दिखाने का सिस्टम था. इस साल हमारी पास सिस्टम हटा दिया गया है. अगर कोई भी आपात स्थिति होती है तो आप आ जा सकते हैं. पुलिस आपको परेशान नहीं करेगी. यह हमारी जिम्मेदारी है. हां लेकिन समझने की कोशिश कीजिए जब बहुत जरूरी हो, आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें. हमारे 81 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को वैक्सीन की डोज दी गई है. जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलिए ग्रॉसरी स्टोर खुले रहेंगे. परेशान होने की जरूरत नहीं है. एहतियात का पालन करें. हम सबको मिलकर स्थिति बदलनी है. अगर नियमों का पालन किया गया तो 15 दिन से भी कम समय में हम कोरोना केस के नंबर नीचे ला सकेंगे.
मंगलवार के आंकड़े
• 24 घंटे में आए कुल केस: 7898
• 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 26
• कुल एक्टिव केस की संख्या: 86,098
• कुल केसों की संख्या: 5,35,264
• अबतक हुई कुल मौतें: 12,093
राज्य में आज से नई पाबंदियों की शुरुआत
मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना के प्रकोप के बीच बीते दिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया. उद्धव ने राज्य में 15 दिनों के लिए नए नियमों का ऐलान किया, जो कि जनता कर्फ्यू की तरह होगा. ज़रूरी सेवाओं के अलावा अन्य सभी चीज़ें बंद रहेंगी. परिवहन चालू रहेगा, रेस्तरां पर सिर्फ डिलीवरी सिस्टम चालू रहेगा.
बैंक, एटीएम, लोकल, बीएसटी आदि चलती रहेंगी, लेकिन पूरे राज्य में धारा 144 लगी है और किसी के बेवजह बाहर घूमने पर मनाही है. बता दें कि इन सभी पाबंदियों के अलावा महाराष्ट्र में पहले ही नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन लगा हुआ है.
पलायन के डर से महाराष्ट्र में चिंता
महाराष्ट्र में भले ही संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगा है, लेकिन प्रवासी मज़दूरों में इसका डर बैठा हुआ है. पिछले एक हफ्ते से मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर जैसे बड़े शहरों से बड़ी संख्या में पलायन हो रहा है. मुंबई से तो ट्रेन की ट्रेन मज़दूरों से भरकर यूपी-बिहार-झारखंड के लिए रवाना हो रही हैं. ऐसे में महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था के लिए एक बार फिर मुश्किल घड़ी है.