महाराष्ट्र देश के सबसे अधिक कोरोना वायरस प्रभावित राज्यों में एक है. बीएमसी के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में मुंबई में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ी है. मुंबई में हर हफ्ते होने वाली तुलना के बाद ये आंकड़ा सामने आया है.
8 अगस्त को मुंबई का डबलिंग रेट 89 दिन दर्ज किया गया था, लेकिन इस शनिवार को आए आंकड़े के मुताबिक अब डबलिंग रेट 83 दिन हो गया है. रविवार के ये आंकड़ा फिर एक बार 85 दिन पहुंचा, लेकिन ये अब भी पहले से अधिक है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बीएमसी के मुताबिक, शहर के पेड्डार रोड, मालाबार हिल जैसे इलाकों में 50 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं. दूसरी ओर चेंबूर जैसे इलाकों में 119 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं. मई के महीने में मुंबई का डबलिंग रेट 28 दिनों के करीब था, लेकिन केस अधिक होने के कारण इसमें बदलाव हुआ.
अगर मुंबई में कुल केस की बात करें तो 1.28 लाख केस सामने आ चुके हैं. शहर में अबतक 7 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. एक लाख लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 17 हजार के करीब एक्टिव केस हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मुंबई में रिकवरी लगातार सुधर रही हैं और कुछ वक्त तक रोजाना मामलों में भी गिरावट देखने को मिली थी. अगर देश की बात करें तो अभी पूरे देश में 72 फीसदी तक रिकवरी रेट पहुंच गया है. मुंबई का रिकवरी रेट 80 फीसदी के करीब है.
मुंबई में टेस्ट पॉजिटिवी रेट 20 फीसदी है, यानी हर सौ टेस्ट में 20 लोग अभी भी पॉजिटिव आ रहे हैं जो देश में सबसे अधिक में शामिल है.