scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते सभी मॉल 31 मार्च तक बंद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो डरें नहीं. हमलोग जो भी फैसले ले रहे हैं वो एहतियातन हैं, जिससे कि इसके फैलाव को रोका जा सके. अभी तक जो भी संक्रमित रोगी मिले हैं उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं.

Advertisement
X
सीएम उद्धव ठाकरे ने जारी किया निर्देश
सीएम उद्धव ठाकरे ने जारी किया निर्देश

Advertisement

  • महाराष्ट्र में 31 मार्च तक सभी मॉल बंद
  • संक्रमित रोगियों में कोई गंभीर लक्षण नहीं

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. वहीं राज्य सरकार इसकी गंभीरता को देखते हुए एहतियाती कदम उठा रही है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते सभी मॉलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 31 मार्च तक सभी मॉल बंद रखे जाएंगे. हालांकि रोजमर्रा की चीजें बेच रही किराने की दुकानों को अपवाद स्वरूप उससे बाहर रखा जाएगा.

इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि पहली से लेकर नौवीं तक की परीक्षाएं यदि चल रही हैं तो उसे स्थगित किया जाएगा, केवल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी.

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो डरें नहीं. हमलोग जो भी फैसले ले रहे हैं वो एहतियातन हैं, जिससे कि इसके फैलाव को रोका जा सके. अभी तक जो भी संक्रमित रोगी मिले हैं, उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार किसी चीज पर पाबंदी लगाए, बेहतर होगा कि लोग स्वयं संयम रखें. हम लोग भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

और पढ़ें- देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या पहुंची 96, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

वहीं सिनेमा मालिकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई थियेटर बंद नहीं मिला तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सिनेमाघर के बाद अब जिम, स्वीमिंग पूल और अब मॉल सभी को 31 मार्च तक बंद कर दिया है. इसके अलावा मैंने निर्वाचन आयोग से बातचीत कर नवी मुंबई में होने वाले चुनाव को भी स्थगित करने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement