scorecardresearch
 

'सर' नहीं कहा तो दी धमकी... कूरियर कर्मचारी का आरोप- पुलिसकर्मी ने ऑफिस आकर भी अपशब्द कहे

महाराष्ट्र के यवतमाल (Yavatmal) में कूरियर कर्मचारी ने पुलिस अधिकारी पर धमकाने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसने ग्राहक को फोन कर नाम की पुष्टि करनी चाही, लेकिन सामने वाले व्यक्ति ने बदसलूकी शुरू कर दी. आरोप है कि जब कूरियर कर्मचारी ने फोन पर ‘सर’ नहीं कहा, तो पुलिस अधिकारी ने उसे धमकाया. इस मामले का ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
कूरियर कर्मचारी ने लगाए आरोप. (Photo: AI)
कूरियर कर्मचारी ने लगाए आरोप. (Photo: AI)

महाराष्ट्र में यवतमाल (Yavatmal) के अर्णी कस्बे में एक पुलिस अधिकारी पर कूरियर फर्म के कर्मचारी को धमकाने का आरोप लगा है. कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव का दावा है कि उसने पार्सल देने से पहले एक ग्राहक को नाम जानने के लिए कॉल किया था, लेकिन सामने से धमकी मिलने लगी. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने 'सर' न कहने पर उसे धमकाया. इस बातचीत की ऑडियो क्लिप और ऑफिस में आकर धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पीड़ित धीरज गेडाम नाम के युवक ने बातचीत में बताया कि वह एक स्थानीय कूरियर फर्म (courier firm) में काम करता है और ग्राहकों तक पार्सल पहुंचाता है. 23 फरवरी को उसने एक ग्राहक को फोन किया, ताकि नाम का मिलान किया जा सके, लेकिन फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकाने लगा.

यह भी पढ़ें: अमरोहा: बिल्डिंग का नक्शा पास करने में अधिकारी कर रहे थे आनाकानी, स्कूल प्रबंधक ने मुस्लिम टोपी पहनकर दे डाली ये धमकी, फिर...

एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जो इसी मामले से जुड़ा बताया जा रहा है. इसमें सुना जा सकता है कि कॉल पर बात करने वाले गेडाम से 'सर' कहने के लिए कहा और ऐसा न करने पर उसे धमकी दी. आरोप है कि पुलिसकर्मी बाद में कूरियर ऑफिस तक पहुंचा और वहां भी गेडाम को धमकाने लगा. घटना का वीडियो और ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि विवाद में शामिल पुलिसकर्मी अर्णी पुलिस स्टेशन में तैनात है. हालांकि इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. यवतमाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस वायरल वीडियो और ऑडियो की जांच कर रही है. धीरज गेडाम ने कहा कि वह इस मामले को लेकर कानूनी सलाह ले रहा है. जल्द ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement