scorecardresearch
 

दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामला: अदालत ने आरोपी अरमान को दी जमानत, सुसाइड के लिए उकसाने का था आरोप

12 फरवरी को दर्शन सोलंकी ने आईआईटी बॉम्बे के हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में 9 अप्रैल को मुंबई पुलिस की SIT ने विद्यार्थी अरमान इकबाल खत्री को गिरफ्तार किया था. ऐसे में आज अदालत ने आरोपी अरमान को जमानत दे दी है.

Advertisement
X
IIT Bombay Suicide case
IIT Bombay Suicide case

IIT बॉम्बे में दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में आरोपी अरमान खत्री को सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है. आरोपी को 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. अरमान इकबाल खत्री को दर्शन सोलंकी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

बता दें कि 12 फरवरी को दर्शन सोलंकी ने आईआईटी बॉम्बे के हॉस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में 9 अप्रैल को मुंबई पुलिस की SIT ने विद्यार्थी अरमान इकबाल खत्री को गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस की SIT के अधिकारी ने बताया था कि आरोपी अरमान और दर्शन के बीच कहासुनी होती थी, जिसके बाद आरोपी अरमान ने चाकू दिखा के उसे धमकाया था. 

सुसाइड नोट में था अरमान का नाम

गौरतलब है कि अरमान भी आईआईटी बॉम्बे का छात्र है. पुलिस ने जो सुसाइड नोट बरामद किया था उसमें अरमान का नाम लिखा था. पुलिस ने दर्शन सोलंकी के आत्महत्या मामले में कई लोगों का बयान दर्ज किया था. SIT की पूछताछ में आईआईटी बॉम्बे के कई स्टूडेंट्स ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या के कुछ दिनों पहले दर्शन सोलंकी और अरमान के बीच विवाद हुआ था.

Advertisement

अरमान ने दी थी धमकी

पुलिस ने जब अन्य छात्रों से विवाद की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि दर्शन सोलंकी ने मुस्लिम समाज के बारे में टिप्पणी की. उसी बयान के बाद अरमान ने दर्शन सोलंकी को कटर (Cutter) दिखा के धमकाया था. अरमान ने दर्शन से कहा भी था कि मैं तुझे छोडूंगा नहीं. हालाकि बाद में दर्शन सोलंकी ने उस बयान को लेकर कई बार अरमान से माफी भी मांगी थी.

Advertisement
Advertisement