कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मुंबई से अच्छी खबर सामने आई है. यहां 86.64% लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी मिली है. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने दी. मुंबई में हाल ही में 5वां सीरो सर्वे कराया गया था. उसमें यह बात सामने निकलकर आई है.
सीरो सर्वे में यह बात भी सामने आई है झुग्गी आबादी और गैर झुग्गी आबादी में एंटीबॉडी में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है. स्लम आबादी में सीरो-प्रवेलेंस 87.02% रहा, जबकि गैर झुग्गी आबादी में यह 86.22% रहा. वहीं, लिंग के आधार पर इसमें कुछ अंतर देखने को जरूर मिला. महिलाओं में सीरो प्रवेलेंस 88.29% मिला, जबकि पुरुषों में यह 85.07% था.
मुंबई के 24 वार्ड्स में हुआ सर्वे
यह सर्वे मुंबई के 24 वार्ड्स में किया गया. कुल सैंपल में 20% सैंपल हेल्थ वर्कर्स के लिए गए. इनमें 87.14% सीरो-प्रवेलेंस मिला.
सीरो सर्वे में सामने आईं ये अहम बातें
- मुंबई में 86.64% लोगों में एंटीबॉडी मिला. इनमें से झुग्गी में रहने वाले 87.02 % लोगों में एंटीबॉडी देखने को मिली. जबकि गैर झुग्गी क्षेत्र में रहने वाले 86.22 % लोगों में एंटीबॉडी मिली.
- इस सर्वे में शामिल करीब 65% लोग वैक्सीन लगवा चुके थे. जबकि 35% लोगों को डोज नहीं लगी थी.
- वैक्सीन की एक या दो डोज ले चुके 90.26% लोगों में सीरो-प्रवेलेंस देखने को मिला.
- वहीं, वैक्सीन ना लेने वाले लोगों में से 79.86% लोगों में सीरो-प्रवेलेंस मिला.
12 अगस्त से 8 सिंतबर तक कराया गया सर्वे
बीएमसी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच 5वां सर्वे 12 अगस्त 2021 से 8 सितंबर 2021 के बीच कराया गया. इससे पहले बीएमसी ने कोरोना के लिए 3 सीरो सर्वे और एक सीरो सर्वे बाल चिकित्सा जनसंख्या के लिए कराया था.
मुंबई में 17 सितंबर को कोरोना के 434 नए केस सामने आए. जबकि 3 लोगों की मौत हो गई. यहां अभी 4658 एक्टिव केस हैं.