scorecardresearch
 

कोरोना टीकाकरण के लिए BMC ने की तैयारी, जानिए कहां लगेगी वैक्सीन?

बीएमसी का कहना है कि निजी अस्पताल जो सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं के साथ-साथ केंद्र या राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को लागू कर रहे हैं, उन्हें टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. 

Advertisement
X
कोरोना टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में कोरोना टीकाकरण के लिए बीएमसी तैयार
  • महाराष्ट्र में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है. पूरे देश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ 20 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं, महाराष्ट्र में बीएमसी ने इसको लेकर कमर कस ली है क्योंकि राज्य में कोरोना ने फिर खतरनाक रूप ले लिया है. 

Advertisement

आजतक से बातचीत में बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि सभी निजी अस्पतालों के साथ बैठक पूरी हो चुकी है और बीएमसी को उम्मीद है कि सभी इसमें आगे आएंगे. बीएमसी का कहना है कि निजी अस्पताल जो सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं के साथ-साथ केंद्र या राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को लागू कर रहे हैं, उन्हें टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. 

नगर निगम/सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण निशुल्क है. वहीं, निजी अस्पतालों में प्रत्येक खुराक के लिए 250 रुपये शुल्क लिया जाएगा. वैक्सीन के लिए 150 रुपये और सर्विस चार्ज के लिए 100 रुपये देने होंगे. केंद्र सरकार से जन आरोग्य योजना और केंद्रीय या राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने वाले 53 अस्पतालों की सूची प्राप्त हुई है. 2 मार्च 2021 से 19 अन्य नगर निगमों में टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण निशुल्क प्रदान किया जाएगा.

Advertisement

1- बीकेसी जंबो कोविड सेंटर, बांद्रा
2- मुलुंद जंबो कोविड सेंटर, मुलुंड
3- नेस्को जंबो कोविड सेंटर, गोरेगांव
4- सेवन हिल हॉस्पिटल, अंधेरी
5- दहिसर जंबो सेंटर, दहिसर

निजी अस्पताल
1- एचजे दोषी हिंदू सभा हॉस्पिटल, घाटकोपर2
2- केजी सौम्या मेडिकल कॉलेज 
3- SRCC चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, महालक्ष्मी 

Advertisement
Advertisement