scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः कोरोना संकट के बीच शादी समारोह में पहुंचे 700 मेहमान, केस दर्ज

कोरोना वायरस को लेकर लागू तमाम प्रतिबंधों के बावजूद महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण में एक शादी समारोह में लगभग 700 लोग एकत्रित हो गए. अब इस मामले को लेकर पुलिस ने इसके आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
मुंबई में वैक्सीन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते सीनियर सिटिजन (फोटो-PTI)
मुंबई में वैक्सीन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते सीनियर सिटिजन (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी समारोह में 50 मेहमानों को बुलाने की इजाजत
  • कल्याणा में शादी में जुटे 700 से ज्यादा मेहमान, केस
  • कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप

कोरोना वायरस को लेकर लागू तमाम प्रतिबंधों के बावजूद महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण में एक शादी समारोह में लगभग 700 लोग एकत्रित हो गए. अब इस मामले को लेकर पुलिस ने इसके आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 मार्च को आयोजित किया गया था. कल्याण के डोम्बीवली नगरपालिका (केडीएमसी) ने जारी बयान में बताया कि कार्यक्रम में काफी लोगों के जुटने की सूचना मिली थी, इसके बाद अधिकारियों ने कल्याण में मौके का मुआयना किया, और पाया कि समारोह में 700 लोग एकत्रित थे. 

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार केवल 50 मेहमानों को शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहरुजे सालवी ने बताया कि अधिकारियों ने जांच में पाया कि कार्यक्रम में शामिल लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालनन नहीं कर रहे थे. मसलन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना.

इस संबंध में IPC की तमाम धाराओं के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. समारोह के आयोजकों राजेश म्हात्रे और महेश राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस मानदंडों के उल्लंघन के लिए 1,131 लोगों से पिछले 10 दिनों में 5,64,900 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

Advertisement

पालघर में विभिन्न हॉस्टल में 79 कोरोना पॉजिटिव

पालघर के विभिन्न हॉस्टल्स में 79 छात्र, टीचर और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हीरादपाड़ा आश्रम शाला में 44 (38 छात्र, 6 टीचर और स्टाफ), दाभोसा आश्रम शाला में 2 टीचर, विनवल आश्रम शाला में 16 टीचर और स्टाफ, और अन्य हॉस्टल में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल मिलाकर 79 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement